चचेरे भाइयों अधेड़ को हॉकी-डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
उत्तर प्रदेश के भदोही में चचेरे भाइयों ने जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद अधेड़ शख्स को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

भदोही, एबीपी गंगा। भदोही में एक अधेड़ को उसके ही चचेरे भाइयों ने हॉकी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। वारदातस को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामला भदोही कोतवाली के बहरिया गांव का है जहां 55 वर्षीय महावीर प्रजापति खेत की तरफ गया था। आरोप है कि वहीं उसके चचेरे भाई शिव शंकर और दया शंकर ने उससे झगड़ा किया और उसे हॉकी डंडों से जमकर पीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस पूरे मामले की मुख्य वजह जमीनी विवाद मानकर चल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























