(Source: ECI | ABP NEWS)
मेरठ में होलिका दहन से पहले डीजे बजाने पर हंगामा, आपस में भिड़े दो पक्ष
UP के मेरठ में होलिका दहन से पहले डीजे बजाने को लेकर हंगामा हो गया. इस दौरान दो पक्ष भिड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया.

Meerut News: उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित मैदा मोहल्ले में होलिका दहन से पूर्व डीजे पर गाने बजाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. झगड़े की सूचना पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को संभाला पुलिस ने मौके से 1 युवक को हिरासत में लिया जिसको बाद में फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है.
मेरठ के थाना लाल कुर्ती क्षेत्र के मैदा मोहल्ले में बीती रात होली के अवसर पर लोग डीजे चलाकर डांस कर रहे थे. तभी डीजे की तेज आवाज का आसपास के स्थानीय लोगो ने विरोध किया मामला बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मौके पर लाठिया फटकार कर स्थिति को काबू किया साथ ही डीजे को भी बंद करवा दिया.
होली पर सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा सियासी हमला, कहा- तुम सनातन धर्म को बदनाम करते थे...
चार युवकों को हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर ये विवाद हुआ पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया और डीजे को जब्त कर लिया.
एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया कि अभिषेक यादव नाम का युवक शराब के नशे में डीजे पर अश्लील गाने चलवाना चाहता था जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. मामला बिगड़ा तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू किया. अभिषेक यादव को हिरासत में लिया गया जिसे बाद में परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है
Source: IOCL

























