आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को मायावती ने BSP से निकाला, लगाया ये आरोप
BSP चीफ मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया है. वह साल 2022 तक राज्यसभा सांसद थे.

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) में बड़ा उलटफेर हुआ है. बसपा चीफ मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद (Akash Anand) के ससुर अशोक सिद्धार्थ (Ashok Siddharth) को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह जानकारी बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी.
मायवती ने अशोक के साथ-साथ उनके करीबी नितिन सिंह को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दावा है कि नितिन, अशोक के करीबी हैं.
बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बीएसपी की ओर से ख़ासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डा अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, ज़िला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
कौन हैं अशोक सिद्धार्थ?
मायावती ने साल 2019 के बाद पार्टी की रणनीति बदलते हुए आशोक सिद्धार्थ को तीन राज्यों का प्रभारी बनाया था. अशोक के बारे में दावा किया जाता है कि वह लो प्रोफाइल रहने वालों में से हैं. वह पार्टी में पर्दे के पीछे रहते हुए काम करते रहे हैं.
बीएसपी की ओर से ख़ासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डा अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, ज़िला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
— Mayawati (@Mayawati) February 12, 2025
सरकारी नौकरी छोड़कर बसपा में शामिल होने वाले अशोक पेशे से डॉक्टर हैं. उन्हें बसपा ने एमएलसी बनाया. फिर साल 2016 में उन्हें राज्यसभा भेजा गया था. जहां वह साल 2022 तक थे. उनकी पत्नी भी बसपा सरकार में यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं.
राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने खोया आपा, बीजेपी सांसद की इस बात पर बुरी तरह भड़कीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























