Banke Bihari Mandir: वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में VIP एंट्री बंद, दर्शन के टाइम हुआ बदलाव, बदले जाएंगे सुरक्षाकर्मी
UP News: वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर की कमेटी की हाई लेवल मीटिंग कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं. मंदिर में अब वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

मथुरा के वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी गई है, 11 सितंबर को हुई मंदिर कमेटी की हाई पॉवर मैनेजमेंट बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसके अलावा बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रवेश द्वार से सिर्फ प्रवेश हो तथा निकास द्वार से सिर्फ निकास हो, उक्त व्यवस्था हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 3 दिनों में उचित कार्य सुनिश्चित करेंगे.
मंदिर में तैनात सभी पुलिस कर्मचारी एवं प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड अपने दिए गए ड्यूटी स्थान/स्थल पर ही ड्यूटी करे. यदि उक्त स्थल से अन्यत विचरण पाया जाएगा, तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें. वहीं वर्तमान में मंदिर सिक्योरिटी में तैनात प्राइवेट कर्मचारियों को बदलते हुए अच्छी प्राइवेट सिक्योरिटी या रिटायर्ड सैनिकों वाली सिक्योरिटी एजेंसी को व्यवस्था में लाने का निर्णय लिया गया. मन्दिर भवन / मंदिर परिसर का आईआईटी रुड़की से आंतरिक स्ट्रक्चर ऑडिट कराये जाने पर सभी ने सहमित प्रदान की गई है.
दर्शन का समय बढ़ाने पर बनी सहमति
इसके अलावा श्रद्धालुओं के हित को ध्यान में रखते हुए मंदिर का समय परिवर्तन कर दर्शन समय बढ़ाने पर सहमति बनी है. गर्मियों में प्रातः 7 बजे से 7:15 बजे तक आरती, 7:15 बजे से दर्शन चालू हो जाएंगे तथा 12:30 तक होंगे, उसके बाद 12:30 से 12:45 तक आरती होगी. शाम को मंदिर में 4:15 से 9:30 बजे तक दर्शन होंगे तथा 9:30 से 9:45 तक आरती होगी.
वहीं ठंड/ सर्दियों में प्रातः 8:00 से 8:15 बजे तक आरती, 8:15 से 1:30 बजे तक दर्शन तथा 1:30 से 1:45 तक आरती होगी. शाम को 4 से 9 बजे तक दर्शन तथा 9 से 9:15 तक आरती होगी. दर्शन के लाइव स्ट्रीमिंग कराये जाने पर सहमति बनी है.
वहीं श्री बांके बिहारी जी मंदिर के पास कितनी चल-अचल संपत्ति है. उक्त के संबंध 15 दिनों के भीतर वितरण प्राप्त कर समिति के समक्ष रखा जाए. 2013 से 2016 तक के समय का विशेष ऑडिट कराया जाए.
खोला जाएगा बांके बिहारी जी के गर्भगृह के बगल में बंद कमरा
श्री बांके बिहारी जी मंदिर गर्भ गृह के बगल में जो कमरा बंद है, उसे खोलने की व्यवस्था हेतु एक कमेटी (ऑडिटर, सिविल जज, ए0सी0एम0 वृंदावन, क्षेत्राधिकारी वृंदावन तथा गोस्वामी सदस्यों में से 1 होंगे) बनाई गई, जो अपने समक्ष कमरा खुलवाएगी तथा सभी की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. उक्त की इन्वेंटरी बनाई जाएगी तथा संयुक्त हस्ताक्षर से समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी.
Source: IOCL





















