Mainpuri Bypoll: मैनपुरी उपचुनाव पर पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा बोले- 'हारेगा परिवारवाद, जीतेगा जनतावाद'
दिनेश शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी मैनपुरी उपचुनाव में जीत हासिल करेगी और समाजवादी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ेगा. उन्होंने साथ ही दावा किया कि गुजरात में आप का खाता भी नहीं खुलेगा.

UP News: यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने शुक्रवार को एटा (Etah) आगमन पर कहा कि गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी का तूफ़ान चल रहा है. इस बार बीजेपी गुजरात (Gujarat) में पहले से भी अधिक सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) का वहां खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि मैनपुरी (Mainpuri) में परिवारवाद हारेगा जनतावाद जीतेगा और रामपुर में 'जय श्रीराम' होगा.
दिनेश शर्मा ने कहा, 'मैं साढ़े तीन सालों तक गुजरात का प्रभारी रहा हूं और मैंने वहां के पिछले विधानसभा, लोकसभा और पंचायत के चुनाव देखें हैं. मैं अभी अहमदाबाद, गांधी नगर, वडोदरा, भरूच, राजकोट, जाम नगर सुरेन्द्र नगर, सूरत पर कई दर्जन सभाएं और कार्यक्रम करने का सौभाग्य मिला है.' उन्होंने कहा कि पहले लोग कहते थे कि मोदी की आंधी चल रही है लेकिन इस बार गुजरात में लोग कह रहे हैं कि मोदी का तूफ़ान चल रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की जिस तरह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मेंं ज़मानत जब्त हुई थी उसी तरह गुजरात में भी ज़मानत जब्त होगी.
भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो कार्य़क्रम लगता है - दिनेश शर्मा
बीजेपी नेता दिनेश शर्मा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कभी हिंदुत्व को गाली देना, कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहना, कभी धर्म परिवर्तन करने वाले धर्मगुरु पादरी के साथ यात्रा के दौरान मिलना, कभी सावरकर जी को गाली देना, ये ऐसे काम हैं जो 'भारत जोड़ो' नहीं 'भारत तोड़ो' का कार्यक्रम ज्यादा लगता है.' वहीं, आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज कराने के वीडियो पर कहा कि जेल यात्रा भी सब पर्यटन यात्रा में यदि परिवर्तित होता जाएगी तो भारत का लोकतंत्र निश्चित रूप मे शर्मिंदा होगा. इस प्रकार के कृत्य को जनता पसंद नहीं करती. एमसीडी चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी.
ये भी पढ़ें -
Kanpur: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने 6 क्लीनिक पर जड़ा ताला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















