महाकुंभ: 130 नाव चलवाकर 30 करोड़ रुपए कमाने के दावे का सामने आया सच! जानें- क्या बोला नाविक परिवार?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में एक सक्सेस स्टोरी बताई. अब एबीपी न्यूज़ ने उस परिवार से बात की है, जिसके संदर्भ में यह दावा किया गया है.

UP News: प्रयागराज महाकुंभ तमाम लोगों के लिए मोटी कमाई का भी जरिया बना था. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के एक नाविक परिवार ने 30 करोड़ रुपए कमाए. इस परिवार के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में दिए गए अपने भाषण में जिक्र किया था. सीएम योगी ने कहा था कि इस परिवार के पास 130 नाव थी और परिवार ने 30 करोड़ रुपए की कमाई की है.
मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज के अरेल इलाके के रहने वाले महरा परिवार का नाम लिए बिना उसके बारे में बातें कहीं थी. मुख्यमंत्री के बयान के बाद एबीपी न्यूज की टीम इस परिवार से मिलने पहुंची. यह महरा परिवार प्रयागराज के अरेल इलाके में रहता है. महरा परिवार के मुखिया पिंटू महरा और परिवार के दूसरे सदस्यों ने बताया कि अकेले उनके पास ही 130 नाव हैं.
क्या बोला महरा परिवार
उन्होंने कहा कि इनमें से 70 नाव उन्होंने महाकुंभ से ठीक पहले तैयार कराई थी. महरा परिवार ने बताया कि इस महाकुंभ में उन्हें उम्मीद से ज्यादा कमाई हुई है. उन्होंने जितना सोचा था उससे कई गुना ज्यादा कमाई हुई है. हालांकि परिवार का कहना था कि 30 करोड़ की कमाई नहीं हुई है. परिवार ने कमाई का सही आंकड़ा देने से मना किया है.
महरा परिवार ने कहा कि मोटी कमाई के लिए परिवार ने महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ के मैनेजमेंट को जिम्मेदार बताया है. आस्था के मेले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह का शानदार मैनेजमेंट किया था, उसकी वजह से ही 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए थे. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की वजह से ही परिवार को इस बार ज्यादा कमाई हुई है.
परिवार का यह भी दावा है कि उन्हें ज्यादा कमाई श्रद्धालुओं द्वारा किए गए दान और उपहार की वजह से हुई है. सरकार द्वारा निर्धारित किराए से ज्यादा कमाई श्रद्धालुओं द्वारा दी गई बख्शीश से हुई है. परिवार का दावा है कि इस बार के महाकुंभ में हर नाविक ने अच्छी कमाई की है. सभी को कई लाख रुपए कमाने का मौका मिला है.
'समय बदलता है, कौन किसका कर दे...' अबू आजमी का इलाज करने वाले बयान पर सपा की पहली प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव के दावे को बताया गलत
परिवार ने अपनी कमाई की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. परिवार चाहता है कि अगले कुंभ और महाकुंभ से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बने. प्रधानमंत्री रहते हुए वह कुंभ और महाकुंभ के लिए इससे भी बेहतर व्यवस्थाएं कराएं.
महरा परिवार ने सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ के दौरान नविकों का उत्पीड़न और शोषण किए जाने के आरोपों को भी गलत बताया है. परिवार ने कहा है कि अखिलेश यादव ने गलतबयानी की है. परिवार ने कहा है कि सरकार ने इस बार सभी नविकों की बहुत मदद की है.
Source: IOCL






















