महाकुंभ से 3 दिन पहले देवकीनंदन ठाकुर की बड़ी मांग, कहा- बुलंद होगी हिन्दुओं की आवाज
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ से तीन दिन पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ी मांग की है. 27 जनवरी को महाकुंभ में धर्म संसद का आयोजन होगा.

Mahakumbh 2025 का आरंभ 13 जनवरी 2025 से होगा. इससे पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) ने बड़ी मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर के जरिए सनातन बोर्ड की मांग एक बार फिर दोहराई है. कथावाचक ने एक पोस्ट में कहा- संगम तट पर होगा सनातन का शंखनाद. धर्म ससंद में बुलंद होगी हिन्दुओं की आवाज. चलो महाकुंभ, प्रयागराज, 27 जनवरी 2025
इससे पहले भी देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड की मांग की थी. उनकी मांग है कि देश के मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा था कि सनातन बोर्ड समय की मांग है.
पहले भी यह मुद्दा उठा चुके हैं देवकीनंदन ठाकुर
बता दें महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक होगा. इस दौरान 27 जनवरी को धर्म संसद का आयोजन होगा. इसमें सनातन बोर्ड का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जाएगा.
संगम तट पर होगा सनातन का शंखनाद
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) January 10, 2025
धर्म ससंद में बुलंद होगी हिन्दुओं की आवाज
चलो महाकुंभ, प्रयागराज, 27 जनवरी 2025#SanatanDharmSansad #MahaKumbh2025 #27January #Prayagraj #PrayagrajMahakumbh2025 pic.twitter.com/LX3TD9mQlG
देवकी नंदन ठाकुर की तरफ से तर्क ये दिया जा रहा है कि सनातनियों के विचारों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड जरूरी है. बीते दिनों एबीपी न्यूज़ को दिए साक्षात्कार में भी देवकीनंदन ठाकुर ने कहा था कि सरकारी ऑफिसर कैसे मंदिर की व्यस्था कर सकता है? गुरुकुल परंपराओं को पुनः जीवित करने के लिए भी सनातन बोर्ड का गठन चाहिए.
सतानत बोर्ड से रुकेगा धर्म परिवर्तन?
उनका दावा है कि सनातन बोर्ड के माध्यम से धर्म परिवर्तन रुक सकेगा क्योंकि घटता हुआ हिंदू, भारत के लिए खतरा है. इसलिए हिंदू बढ़ना चाहिए.
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिली कथित चर्बी के मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि ये घटना दोबारा न घटे इसलिए सनातन बोर्ड बनाया जाना चाहिए.
यूपी के 76वें जिले का होगा अपना FM चैनल, सीएम योगी ने किया लॉन्च, मिलेंगी ये जानकारियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























