यूपी को बड़ा तोहफा, लखनऊ के रास्ते अयोध्या से सीतापुर का सफर हुआ आसान, इस रूट पर जाम से मुक्ति
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बड़ा तोहफा मिला है. 2 नए फ्लाईओवर्स से सीतापुर से अयोध्या का सफर आसान हो जाएगा.

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बड़ा तोहफा मिल गया है. 3 साल के इंतजार के बाद आज, 14 फरवरी, शुक्रवार को मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर फ्लाईओवर आम लोगों के लिए खोल दिया गया. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से राजधानी के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा.
साढ़े चार किलोमीटर के फ्लाईओवर से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा और जाम से राहत मिलेगी. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से दुबग्गा का रास्ता आधे घंटे का रह जाएगा. दोनों फ्लाईओवर 4 लेन के हैं. इंदिरानगर सेक्टर 25 से खुर्रमनगर कल्याणपुर फ्लाईओवर की लागत 270 करोड़ और पॉलिटेक्निक मुंशी पुलिया चौराहा फ्लाईओवर की लागत 170 करोड़ रुपये है.
दोनों फ्लाईओवर्स के जरिए सीतापुर से आने और जाने वालों को अब रेड लाइट का सामना नहीं करना पड़ेगा. अयोध्या रोड से आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
सीनियर सिटिजन्स के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, लाखों लोगों को होगा फायदा
45,000 गाड़ियों का रोज आवागमन!
आंकड़े यह बताते हैं कि इस जगह पर जो ट्रैफिक सर्वे हुआ 45,000 वाहनों का आवागमन होता है. इस पुल के बनने से करीब पांच से 7 लाख लोगों को राहत मिलेगी. सीतापुर रोड की तरफ से जो बाहर जाते हैं उनको अभी हाईवे की तरफ से उनको लंबे जाम में फंसना पड़ता है. उन्हें जाम से निजात मिलेगी. इस पुल की बात करें तो यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बना है.
लखनऊ में माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी तथा माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी के साथ 4 लेन के दो फ्लाईओवर के उद्घाटन एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/RRkdwDSoeF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 14, 2025
रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में उद्घाटन हुआ. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई विधायक और सांसद मौजूद रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























