लखनऊ के KKC कॉलेज में बढ़ी आवेदन की तिथि, जानें- कब तक फॉर्म जमा कर सकेंगे छात्र
College Admission: कॉलेज प्रशासन बच्चों की काउंसलिंग भी करा रहा है कि कौन सा कोर्स किसके लिए फायदेमंद है. ताकि छात्र अपने लिए बेहतर कोर्स का चुनाव कर सके.

Lucknow College Admission: लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज (केकेसी) में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ा दी गई है. अब यह तिथि 30 जून तक हो गई है. इच्छुक छात्र 30 जून तक कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थी 10 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं. अभी तक कॉलेज में आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित थी, लेकिन छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है.
जो भी अभ्यार्थी कॉलेज में किसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वो कॉलेज की वेबसाइट jnpg.org.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र दाखिल कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर छात्रों को दाखिले से संबंधित तमाम जानकारियां भी मिल जाएंगी.
श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज में स्नातक स्तर पर अभ्यर्थियों के लिए BA, BSc, BCom, BCom Hons. और BPEd कोर्स मौजूद हैं. जिसमें एडमिशन पाने के लिए अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही परास्नातक स्तर पर इस कॉलेज में MA, MSc, MCom. और LLB के कोर्स मौजूद हैं जिसमें एडमिशन पाने के लिए अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं.
कॉलेज में कराई जा रही है काउंसलिंग
कॉलेज प्रशासन इस दौरान बच्चों की काउंसलिंग भी करा रहा है. कौन सा कोर्स किस छात्र के लिए फायदेमंद है, कौन सा कोर्स रोजगार के अधिक अवसर बच्चों के लिए उपलब्ध कराएगा, इसके लिए कॉलेज में काउंसलिंग भी कराई जा रही है ताकि छात्र अपने लिए बेहतर कोर्स का चुनाव कर सके. जो भी छात्र इस काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं वो तय समयानुसार आ सकते हैं.
ये काउंसलिंग कॉलेज में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक जारी है. अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए महाविद्यालय में प्रवेश समन्वयक कार्यालय भी खोला गया है, जहां बच्चे आसानी से संपर्क कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए कॉलेज की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यूपी पुलिस के 'इश्कजादे', आशिकी में सबकुछ लुटाने को तैयार खाकी, SP, दारोगा से सिपाही सबका एक हाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















