ग्रेटर नोएडा में लुटेरों का आतंक, लिफ्ट देने के बहाने इंजीनियर को बनाया बंधक, लूट लिए 50 हजार
ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने एक इंजीनियर को बंधक बना लिया। घंटों तक उसे कार में घुमाया और जान से मारने की धमकी देकर 50 हजार रुपए लूट लिए।

ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में बदमाश लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। बीटा 2 थानाक्षेत्र में बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। बदमाश कितने बेखौफ थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिन दहाड़े बदमाशों ने एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठा लिया और गन प्वाइंट पर लेकर उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर घंटो शहर में घूमते रहे।
बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और एटीएम छीनकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। साथ ही उसकी सोने की चेन और घड़ी लूटकर उसको अधमरी हालत में फेककर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कम मच गया। पीड़ित की शिकायत आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।

पीड़ित शख्स का नाम अजय कुमार है जो एक निजी कम्पनी में इंजीनियर हैं। अजय जब परी चौक पर खड़े थे तभी लिफ्ट देने के बहाने चार लोगों ने उन्हें कार में बिठा लिया और मारपीट करने लगे। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने एटीएम छीन लिया और जबरन पिन पता करके 50 हज़ार रुपये निकाल लिए।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























