आजमगढ़ से पर्चा भरने के बाद अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- गठबंधन की होगी जीत
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा कि गठबंधन की ही जीत होगी।

आजमगढ़, एबीपी गंगा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा,सपा महासचिव बलराम यादव, प्रदेश अध्यक्ष आर.एस. कुशवाहा और पूर्वाचल प्रभारी घनश्याम चंद खरवार भी मौजूद रहे। बता दें कि अखिलेश ने आजमगढ़ की सदर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद बोले अखिलेश
नामांकन के लिए बड़े काफिले के साथ अखिलेश यादव कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचे। इस दौरान नामांकन के बाद अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब जनता जागरूक हो गई है, इसलिए पहले और दूसरे चरण में वोटों की बरसात हो रही है। इसी तरह वोटों की बरसात आगे के चरणों में भी होगी। वोटों की ये बारिश समाजवादी धरती आजमगढ़ पर भी होगी।
अखिलेश के निशाने पर बीजेपी
इस दौरान अखिलेश बीजेपी को हमला करते भी दिखे। अखिलेश ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आजमगढ़ में गठबंधन की जीत होगी। बीजेपी को अब बताना पड़ेगा कि देश और प्रदेश में उसने क्या काम किया है?' उन्होंने कहा कि बीजेपी को अब पांच साल का नहीं बल्कि सात सालों का हिसाब देना पड़ेगा। वे यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी द्वारा खड़ी की जा रही नफरत की दीवार को हम गिरा देंगे।
किसने बीच मुकाबला
आजमगढ़ की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव के सामने बीजेपी ने भोजपुरी सिनेस्टार दिनेश लाल निरहुआ को चुनावी मैदान में उतारा है। दिनेश ने हाल ही में बीजेपी की सदस्या ली है। बता दें कि 2014 में आजमगढ़ से अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव सांसद थे। इस बार पिता की इस सीट से अखिलेश चुनावी मैदान में उतरे हैं, जबकि मुलायम मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















