UP Politics: कांग्रेस के इस फैसले के बाद रायबरेली से कौन होगा उम्मीदवार, दो दशक बात नए चेहरे पर दांव लगाएगी पार्टी?
Lok Sabha Election 2024: अगर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवार बनाया जाता है, तो उनके संसदीय जीवन में पहली बार होगा कि वह उच्च सदन में जाएंगी.

UP News: कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों के साथ सीट बंटवारे और राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर सोमवार को चर्चा की. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन के नाम संभावित उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख हैं.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी को राजस्थान या हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है. संख्या बल के हिसाब से दोनों प्रदेशों से कांग्रेस को राज्यसभा की एक-एक सीट मिलेगी. सोनिया गांधी के इस बार लोकसभा लड़ने की संभावना नहीं है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कहा था कि यह आखिरी बार है, जब वह आम चुनाव लड़ रही हैं.
अगर सोनिया गांधी को राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवार बनाया जाता है, तो उनके संसदीय जीवन में पहली बार होगा कि वह उच्च सदन में जाएंगी. सोनिया गांधी 1999 से लोकसभा सदस्य रही हैं. कांग्रेस ने 15 राज्यों की 56 सीट के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अभी तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है और चुनाव 27 फरवरी को होंगे.
UP Politics: यूपी में BJP और RLD के गठबंधन के एलान में देरी क्यों? क्या है वजह
राजस्थान से घोषणा करने का आग्रह
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में सोनिया गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन और कुछ अन्य नेता शामिल थे. इस बीच, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने आलाकमान से राजस्थान से सोनिया गांधी की उम्मीदवारी की घोषणा करने का आग्रह किया. लेकिन अब अगर सोनिया गांधी राज्यसभा जाती हैं तो यूपी की रायबरेली सीट के लिए पार्टी को उम्मीदवार तलाशना होगा.
दरअसल, सोनिया गांधी यूपी की रायबरेली सीट पर 2005 से लगातार सांसद हैं. ये सीट पार्टी का गढ़ रही है लेकिन बीते दो चुनावों के दौरान यहां हार जीत का अंतर लगातार कम होता चला गया है. इस वजह से दो दशक बाद अब सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद पार्टी के लिए इस सीट पर चेहरा तलाशना काफी चुनौती भरा फैसला होने वाला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















