UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting Highlights: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, अमेठी में 54.17 प्रतिशत हुई वोटिंग
UP Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Polling Highlights: उत्तर प्रदेश में 5वें चरण 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, प्रदेश में शाम छह बजे तक 57.98% वोटिंग हुई.

Background
Lok Sabha Election Phase 5 Polling Highlights: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज सोमवार (20 मई) को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इस चरण में सबसे हॉट सीट, लखनऊ अमेठी और रायबरेली की सीट हैं, जहां अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी, रायबरेली से राहुल गांधी और लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में थे.
यूपी की जिन 14 सीटों पर चुनाव हुआ, उन सीटों में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबांकी, फेजाबाद, कैसरगंज और गोंडा सीट थी. यूपी की इन 14 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक रहा.
14 लोकसभा सीटों के साथ ही लखनऊ के लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. इसी सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव के लिए वोट डाले गए.
यूपी में 5वें चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि इस चरण में लगभग 2.71 करोड़ मतदाता 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान करेंगे, जिसमें 1.44 करोड़ पुरुष और 1.27 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इसके लिए लगभग 28688 मतदान केंद्र हैं और हमने 4232 को महत्वपूर्ण श्रेणी में चिह्नित किया है.
नवदीप रिनवा ने कहा कि हमने लगभग 50% मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है. हमारे पास ECI द्वारा नियुक्त 14 सामान्य पर्यवेक्षक, 9 पुलिस पर्यवेक्षक, 15 व्यय पर्यवेक्षक, 3 विशेष पर्यवेक्षक हैं. 2416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट और लगभग 550 स्टेटिक मजिस्ट्रेट हैं. इसके लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और सभी महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर नजर है. हमें पूरा विश्वास है कि जैसे उत्तर प्रदेश में पहले 4 चरणों में निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव हुए पांचवें चरण में भी इसी प्रकार से वोटिंग होगी.
कौशांबी लोकसभा सीट पर 52.60 प्रतिशत मतदान
कौशांबी लोकसभा सीट पर 52.60 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें विधानसभा बाबागंज में 48.48 प्रतिशत, विधानसभा चायल में 53.09 प्रतिशत, विधानसभा कुंडा में 49.40 प्रतिशत, विधानसभा मंझनपुर में 57.11 प्रतिशत, विधानसभा सिराथू में 53.62 प्रतिशत मतदान हुआ. इस सीट पर 10 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है और अब 4 जून को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
Voting Live: अमेठी में 54.17 प्रतिशत हुई वोटिंग
अमेठी लोकसभा सीट का फाइनल मतदान प्रतिशत जारी हो गया है, अमेठी में 54.17% वोटिंग हुई है. जिसमें सबसे अधिक अमेठी की तिलोई विधानसभा में वोटिंग हुई है, वहीं गौरीगंज में 55.16%, अमेठी में 51.43%, जगदीशपुर में 53.2% और सलोन में 54.66% मतदान हुआ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























