वन सखी स्टाफ सेंटर क्या है जहां रखा गया सोनम रघुवंशी को? जानिए पूरी डिटेल
One Stop Centre:निर्भया फंड के तहत 1 अप्रैल 2015 से पूरे देश में वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) योजना लागू की है, जिसे सखी वन स्टॉप सेंटर के नाम से जाना जाता है. सोनम रघुवंशी को यहीं रखा गया है.

Sonam Raghuvanshi: पिछले कई दिनों से देश भर में इंदौर के कपल होने की चर्चा थी. कपल हनीमून पर शिलांग गया था और वहां रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. लेकिन आज इसमें बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर से एक ढाबे से बरामद कर लिया गया है. जबकि राजा की शिलांग घाटी में लाश दो जून को मिल चुकी है.सोनम को पुलिस ने हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर में रखा है.
वन स्टॉप सेंटर को लेकर हर कोई उत्सुक है कि आखिर पुलिस ने थाने की बजाय सोनम रघुवंशी को वहां क्यों रखा?क्या कोई ख़ास वजह या कुछ और ? इसको लेकर कई तरह के सवाल हैं.
वन स्टॉप सेंटर क्या है ?
दरअसल केंद्र सरकार ने निर्भया फंड के तहत 1 अप्रैल 2015 से पूरे देश में वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) योजना लागू की है, जिसे सखी वन स्टॉप सेंटर के नाम से जाना जाता है. जिसका उद्देश्य एक ही छत के नीचे हिंसा से प्रभावित और संकटग्रस्त महिलाओं को पुलिस सुविधा, चिकित्सा सहायता, कानूनी सहायता और परामर्श, मनोवैज्ञानिक-सामाजिक परामर्श सहित कई तरह की सेवाओं के साथ एकीकृत समर्थन और सहायता प्रदान करना है, चाहे वे निजी हों या सार्वजनिक.
इस योजना के तहत केंद्र सरकार ओएससी की स्थापना और प्रबंधन के लिए जिलों को सीधे 100% वित्तीय सहायता प्रदान करती है. अब तक 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 733 ओएससी स्थापित करने की मंजूरी दी गई है, जिनमें से 35 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 704 चालू हैं. सोनम रघुवंशी को पुलिस वन स्टॉप सेंटर इसलिए ले गई है क्योंकि गाजीपुर पुलिस ने अमुक को न तो गिरफ्तार किया है न ही हिरासत में लिया है. एडीजी एलओ अमिताभ यश ने भी यह जानकारी दी है कि यूपी पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की है.
ये था पूरा मामला
यहां बता दें कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी. 9 दिन बाद यानि 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए थे. 23 मई को शिलॉन्ग के नोंग्रियाट गांव में लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद दोनों लापता हो गए थे. वहीँ 2 जून को राजा का शव सोहरा (चेरापूंजी) के पास एक गहरी खाई में मिला था और पोस्टमॉर्टम में हत्या की पुष्टि हुई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























