कानपुर: मोहिनी ने योग आसन में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 11 मिनट तक किया हेडस्टैंड पोज वाइड लेग्स
UP: कानपुर की मोहिनी राठौर ने ऑनलाइन शीर्ष कोणशन की मुद्रा में 11 मिनट तक पोजीशन बनाए रखने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले इस पोजिशन को 4 मिनट तक ही किया जा चुका है. जोकि विश्व रिकॉर्ड की श्रेणी में था.

Kanpur News: ज्यूडिशियल परिवार से ताल्लुक रखने वाली कानपुर की मोहिनी राठौर वैसे तो कॉरपोरेट सेक्टर में अपना परचम लहराना चाहती हैं और इकनॉमिक से पीएचडी कर रही है लेकिन उनके व्यक्तित्व का दूसरा पहलू कुछ और है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानने वाली मोहिनी ने योग क्रिया पर अपना ध्यान लगाया और एक ऐसे जटिल आसन को 11 मिनट तक साध रखा जिसने सभी विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिए और उन्होंने ग्रैंड यूनिवर्स बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
उन्होंने ऑनलाइन शीर्ष कोणशन की मुद्रा में 11 मिनट तक पोजीशन बनाए रखने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले इस पोजिशन को 4 मिनट तक ही किया जा चुका है. जोकि विश्व रिकॉर्ड की श्रेणी में था, लेकिन अब इसे कानपुर की मोहिनी राठौर ने बना लिया है.
हेडस्टैंड पोज़ वाइड लेग्स में मोहिनी ने बनाया रिकॉर्ड
कानपुर की रहने वाले मोहिनी राठौर पढ़ाई के साथ साथ योग के क्षेत्र में भी अपना नाम और शहर का नाम बुलंदियों तक ले जा रही है. योग के क्षेत्र में रुचि ने उन्हें और उनके परिवार को एक ऐसे सम्मान से नवाजा है, जिसके लिए लोग उम्र भर प्रयास करते हैं लेकिन कहते हैं कि प्रयास इंसान को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाता है.
हेडस्टैंड पोज़ वाइड लेग्स पर बनाने वाला ये रिकॉर्ड मोहिनी ने ऑनलाइन बनाया है. इससे पहले इस रिकॉर्ड का समय महज 4 मिनट था लेकिन इसी आसन को 11 मिनट तक होल्ड करने वाली मोहिनी ने इसे तोड़ दिया है. मोहिनी मानती है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी भी योग को लेकर बेहद सक्रिय रहते हैं और इसके लिए पूरी दुनिया को जागरूक भी करते हैं.
मोहिनी को यूपी का राज्य समन्वयक नियुक्त
यहां तक कि इसके लिए एक खास दिन भी निर्धारित किया गया है. ये एक ऐसी क्रिया है, जिससे इंसान निरोगी भी रहता है और उसका मन भी स्वस्थ रहता है. मन में कोई खराब ख्याल भी नहीं आते और आज के युवाओं यहां तक की सभी आयु वर्ग के लोगों को लंबे समय तक फिट रहने के लिए योगासन करना चाहिए.
आज का युवा गैजेट्स की दुनिया को ही अपनाता चला जा रहा है. जिसमें उसको तमाम तनाव और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते ग्रैंड यूनिवर्स बुक रिकॉर्ड की ओर से उन्हें यूपी का कॉर्डिनेटर भी बनाया गया है. इस रिकॉर्ड को पाने के बाद मोहिनी को यूपी का राज्य समन्वयक नियुक्त भी किया गया है. जिसके चलते उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में योग को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी दी गई है. मोहिनी के पिता कानपुर में ही न्यायालय में जज के पद पर तैनात है.
पीएम मोदी से सम्मानित होनी की चाह
मोहिनी इस सफलता के बाद पूरे शहर में चर्चा एक विषय बनी हुई है. मोहिनी ने अभी तक योग से जुड़े हुए दो रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. जिसमें एक शीर्षासन कोण आसन में इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड तो दूसरा ऑनलाइन ग्रैंड यूनिवर्स में दर्ज किया है. अब मोहिनी पीएम योग अवार्ड के लिए प्रयासरत है और वो चाहती हैं कि उन्हें इस रिकॉर्ड को बनाना है और पीएम से सम्मानित होना है.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में दिखा अनोखा रंग, स्वतंत्रता सैनानी चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर से साथ पहुंचे लोग, लगवाई डुबकी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























