Kanpur News: 'जुनैद' की हिन्दू धर्म में आस्था देख नाराज पत्नी चली गई मायके, ससुराल वालों क धमकी- 'पूजा-पाठ छोड़ दो वरना...'
Kanpur News: मुस्लिम युवक जुनैद का कहना है कि जब वो छोटा था तो उसकी एक आंख की रोशनी चली गई थी, तब मां उसे शोभन सरकार मंदिर ले गई थी, जहां पूजा पाठ के बाद उसकी आंख ठीक हो गई.

Kanpur News: कानपुर में अपनी तरह का एक अलग ही मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक बचपन से ही हिंदू धर्म को मानता है और पूजा पाठ किया करता है. लेकिन शादी के बाद ये बात उसकी पत्नी और ससुराल वालों को इतना नागवार गुजरी कि पत्नी नाराज होकर मायके चली गई. अब ससुराल वाले उसे धमकी दे रहे हैं कि वो हिंदू धर्म मानना और पूजा पाठ छोड़ दे नहीं तो वो उसे जान से मार देंगे. पीड़ित युवक ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
मामला बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के चार राठ चौराहे के इलाके का है. यहां रहने वाले मुस्लिम युवक जुनैद के अनुसार जब वह छोटा था तो उसकी एक आंख की रोशनी चली गई थी, तब उसकी मां उसको कानपुर देहात के शिवाली स्थित शोभन सरकार मंदिर ले गई थी. वहां पर पूजन और प्रसाद से उसकी आंख ठीक हो गई. तब से उसकी आस्था हिंदू धर्म में हो गई और तभी से जुनैद और उसकी मां सभी हिंदू देवी-देवताओं का पूजा पाठ करने लगे.
मुस्लिम युवक की हिन्दू धर्म में आस्था
जुनैद अब भगवा वस्त्र पहन कर रहता है और मंदिर भी जाता है और भगवान गणेश की मूर्ति पास रखता है. जुनैद के अनुसार उसकी शादी 2019 में फतेहपुर जिले के बिंदकी के पास एक गांव की रहने वाली अफरोज से हुई थी. आरोप है शादी के बाद से ही पत्नी के मायके वाले लगातार उसे इस बात के लिए मना कर रहे थे कि वो हिंदू धर्म को न माने और पूजन पाठ बंद कर दें. उनकी बात न मानने पर सुसरालवाले उनको प्रताड़ित कर रहे है.
जुनैद की पत्नी का एक भाई विदेश में है और दूसरा भाई फतेहपुर में रहता है. जुनैद ने कहा कि पत्नी के भाई ने उसकी मां को करंट भी लगाया और उसे जान से मारने की धमकी दी. दोनों परिवारों में विवाद बढ़ने के बाद अब पीड़ित युवक ने बाबूपुरवा कोतवाली में मामले की शिकायत की है. डीसीपी साउथ शिवा जी शुक्ला ने बताया कि पुलिस के सामने इस तरह का मामला सामने आया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Shri Krishna Janmasthan: केस के वादी का संकल्प- 'औरंगजेब की बनाई मस्जिद हटने तक नहीं पहनेंगे जूता चप्पल'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























