Kanpur News: स्पेशल बोगियों में घुसकर करते थे लूटपाट, लुटेरों में सर्राफा व्यापारी भी शामिल, अब हुए गिरफ्तार
Kanpur Crime News: तेलंगाना में ट्रेनों में लूट करने वाले गिरोह के सदस्यों को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि लुटेरों में सर्राफा व्यापारी भी शामिल हैं.

Kanpur News: तेलंगाना में ट्रेन (Train) में सफर कर रहे यात्रियों के साथ होने वाली लूट के मामले बढ़ रहे हैं. अभी तक ऐसे मामलों को सिर्फ जीआरपी (GRP) की टीम हैंडल करती थी लेकिन तेलंगाना (Telangana) पुलिस ने अब इस घटनाओं की रोकथाम की जिम्मेदारी खुद ले ली है और स्पेशल ऑपरेशन के दौरान ट्रेन में होने वाली सोने-चांदी की लूट के तार कानपुर (Kanpur) देहात से जुड़ने पर एक्शन में आ गई. टीम ने कानपुर देहात पहुंचकर यहां के सर्राफा व्यापारी संग दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है.
ये लुटेरे स्पेशल बोगियों में महंगे टिकट और रिजर्वेशन कराकर यात्रियों के बीच शामिल हो जाते थे और कभी दोस्ती कर सवारियों को नशे की चीज खिलाते थे तो कभी उनपर हमला कर वारदातों को अंजाम दिया करते थे जिसके चलते तेलंगाना पुलिस की नींद उड़ी हुई थी. एक स्पेशल टीम ने जनपद कानपुर देहात की पुलिस केसाथ पहले तो जिले भर से कई सराफा व्यापारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी. जैसे ही व्यापारियों की गिरफ्तारी की बात हवा में फैली तो हड़कंप मच गया. इस बात का खुलासा भी हुआ कि व्यापारी चोरी का कुछ समान खरीदते थे या फिर गलत दस्तावेज के आधार पर सोने-चांदी की खरीदारी करते थे.
गैंग सदस्यों को ढूंढ रही पुलिस
पुलिस ने कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र से पवन सोनी और गोविंद कुमार नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मौके पर इनके पास से 6 लाख रुपए का सोना बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को तेलंगाना से आई टीम के सुपुर्द कर दिया है. कानपुर देहात के पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना में ट्रेन लूट की वारदातें हो रही थीं जिसको लेकर तेलंगाना पुलिस और कानपुर देहात पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और कार्रवाई कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गैंग के सदस्यों को ढूंढा जा रहा है.
य़े भी पढ़ें- Radha Swami Satsang Sabha: आगरा के दयालबाग सत्संग पीठ में बवाल, अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस पर पथराव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















