भारत-पाक तनाव के बीच यूपी सरकार का बड़ा फैसला, यह काम करने पर लगाया बैन
UP News: भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा राजधानी लखनऊ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय के सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार रिहायशी इलाकों को टारगेट किया जा रहा है. 7 मई से लेकर अब तक पाकिस्तान ने लगातार भारत पर ड्रोन हमला किया है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से किए गए इन ड्रोन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लखनऊ की प्रमुख इमारतों, बाजारों, संवेदनशील स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
नोएडा-गाजियाबाद में रेड अलर्ट
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा में जिला प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग ने आपात स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है. शुक्रवार को जिला प्रशासन ने 50 बेड से अधिक क्षमता वाले 62 अस्पतालों के संचालकों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें विषम परिस्थितियों और आपदा के समय रणनीति पर चर्चा हुई.
बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए गाजियाबाद में भी धारा 163 भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू की गई है, कई इलाके में रेड जोन घोषित हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा कारणों से विभिन्न उग्रवादी, आतंकवादी, असामाजिक तत्वों के ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून अन्य उड़ने वाली वस्तुओं से आशंकित खतरों से दृष्टिगत ऐसे तत्वों तथा उड़ने वाली वस्तुओं पर प्रभावी अंकुश लगाना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान को दिलाई पुराने युद्ध की याद, बोले- अब फिर खदेड़ेंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















