Video: यूपी में घर के बाहर खड़ी कार के बोनट में घुस गया अजगर, वीडियो देख निकल जाएगा दम
Viral Video: बिजनौर से एक चौंका देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें घर के बाहर खड़ी कार के बोनट के अंदर एक विशाल सांप घुस गया. मौके पर सर्प मित्रों की टीम ने आकर सांप को रिस्क्यू किया.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक अनोखी और डरावनी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लंबा अजगर घर के बाहर खड़ी कार के बोनट में घुस गया. इस घटना के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अजगर कार के इंजन के अंदर छिपा रहा
जानकारी के मुताबिक, एक घर के बाहर खड़ी कार के बोनट में एक विशाल अजगर घुस गया. कार के मालिक और स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक लगी तो वे सभी घबरा गए और बिना किसी देरी के उन्होंने सर्प मित्रों को बुलाया. वीडियो में देखा गया कि बड़ी सावधानीपूर्वक सर्प मित्र हाथों में दस्ताने पहनकर कार के बोनट को खोलते हैं और अजगर को बाहर निकालने के काम में जुट जाते हैं. वीडियो ने साफ देखा जा सकता है कि अजगर कितना बड़ा नजर आ रहा है. अजगर कार के इंजन के अंदर छिपा हुआ था.
यूपी – जिला बिजनौर में घर के बाहर खड़ी कार के बोनट में अजगर घुस गया, रेस्क्यू का पूरा Video देखिए !! pic.twitter.com/CVQ6pXMHa9
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 18, 2025
सर्प मित्रों की टीम ने अजगर को रिस्क्यू किया
सर्प मित्रों ने खास उपकरणों की मदद से अजगर को सुरक्षित पकड़ा और उसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर कितना विशाल और जहरीला लग रहा है. सर्प मित्रों की टीम ने अजगर को सही सलामत पकड़कर उसे एक बैग में डाला और उसे अपने साथ ले गए. ये घटना बेहद ही खतरनाक थी. बारिश के मौसम में सांप, अजगर अक्सर आबादी वाले इलाकों में नजर आने लगते हैं, जिसके कारण लोगों में डर का माहौल बन जाता है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























