मामूली विवादा में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। मुजफ्फरनगर में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप महिला के पति पर ही लगा है। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था जिसके बाद पति ने बेरहमी से गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला इस्लामनगर का है। यहां पत्नी की हत्या के बाद आरोपि पति फरार हो गया। विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब पत्नी खतौली स्तिथ अपने मायके आई हुई थी। इसी दौरान पति भी वहीं जा पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसको लेकर पति आजम खान के सिर पर खून सवार हो गया और उसने अपनी ही पत्नी हिना की गला दबाकर हत्या कर दी।
वारदात के वक्त मृतका के परिजन घर से बाहर गए हुए थे। मृतका के पिता शमशाद ने जब घर आकर दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। परिजनों की सूचना पर आनन-फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हिना को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिना की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, खतौली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों के बाद हत्यारोपी पति आजम खान को गिरफ्तार कर लिया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















