यूपी: लखीमपुर खीरी में पति ने बेरहमी किया पत्नी का कत्ल, गोली मारने के बाद धारदार हथियार से किए वार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी सरेआम पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे अवैध संबंध को लेकर शक और पति-पत्नी के बीच विवाद को माना जा रहा है.

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पति ने सरेआम पहले पत्नी को गोली मार दी और इसके बाद धारदार हथियार से पत्नी के शव पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. हैरानी की बात ये रही की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पति लोगों को चिल्लाकर वारदात के बारे में बताता रहा और पुलिस के आने तक मौके पर ही मौजूद रहा. इस दौरान आरोपी ने खून लगने की वजह से अपनी शर्ट उतारकर फेंक दी और हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी फेंक दिया.
हत्या का ये सनसनीखेज मामला लखीमपुर खीरी के थाना पलिया कस्बे के पास का है. आरोपी पति की पहचान रंजीत के रूप में हुई है. रंजीत पीलीभीत जिले का का रहने वाला है और अपनी पत्नी को लेने के लिए थाना निघासन इलाके के सलीमाबाद गांव आया था. रंजीत पत्नी को अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन पत्नी ससुराल जाने को तैयार नहीं थी.

पत्नी की जिद से परेशान होकर रंजीत ने पहले उसे समझाया लेकिन जब वह नहीं मानी तो गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि करीब 5 माहीने से उसकी पत्नी मायके में रह रही थी और ससुराल नहीं जा रही थी. आरोपी ने यह भी बताया कि उसको शक था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध भी थे. पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि घटना के वक्त किसी ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:
UP: कड़क चाय नहीं मिली तो पति ने चाकू से गोदकर कर दी 6 महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या
UP: सहारनपुर में महिला की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को धरा, पूछताछ जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















