भारी बारिश से बलिया जिला जेल में पानी भरा, कैदियों को दूसरी जेलों में भेजने की तैयारी
बलिया जिले में लगातार बारिश से शहर की हालत खराब हो गई है। जिला जेल की बैरक में तीन फुट तक पानी भर गया है। जिसके चलते कैदियों को आजमगढ़ व अंबेडकर नगर की जेलों में शिफट किया जा रहा है

बलिया, एजेंसी। पूर्वांचल के जिलों में हो रही लगातार बारिश से हालात बेहद चिंताजनक हैं। बलिया जिले में बारिश का कहर बरपा है। इसके चलते जिला कारागार में पानी भर गया है। इस कारण सभी कैदियों को आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर जेल ले जाया जा रहा है।
जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने सोमवार को बताया कि जिला कारागार में भारी जलजमाव की स्थिति को देखते हुए कैदियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर की जेल में अस्थायी तौर पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि जिला कारागार के सभी बैरक में करीब तीन फुट तक पानी भर गया है। कैदियों के सोने की जगह भी लगभग एक फुट तक डूब गयी है। इस वजह से कैदियों के सोने के लिये कोई स्थान नहीं रह गया है।
उन्होंने बताया कि जिला कारागार का सीवर और शौचालय ओवर फ्लो कर रहा है। हालात का जायजा लेने के लिये अपर पुलिस महानिदेशक ब्रज भूषण शर्मा और पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज तिवारी बलिया पहुंच गये हैं।
यादव ने बताया कि जिला कारागार में कुल 863 कैदी हैं। इनमें से 44 महिलाओं और 9 बच्चों सहित कुल 500 कैदियों को आजमगढ़ तथा बाकी कैदियों को अम्बेडकरनगर कारागार ले जाया जा रहा है। इसके लिये चार पुलिस उपाधीक्षक, 20 थानाध्यक्ष, 80 उप निरीक्षक, 146 हेड कांस्टेबल और 380 कांस्टेबल तैनात किये गये हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















