लखनऊ: हेंड कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों द्वारा आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को लखनऊ में महानगर इलाके में सुरक्षा मुख्यालय में तैनात एक हेड कॉन्सटेबल ने खुद को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। परिजनों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी उसे परेशान कर रहे थे

महानगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबिल देवी शंकर मिश्र :55: ने शुक्रवार दोपहर मुख्यालय में ही सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली । परिवार के लोगों का आरोप है कि मिश्र को विभाग के लोग ही मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे जिस कारण उन्होंने आत्महत्या की । वह मूल रूप से उन्नाव जिले के रहने वाले थे । उधर क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का लगता है । अभी तक परिवार वालों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो पुलिस विभाग मामले की निष्पक्ष जांच कराएगा ।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















लखनऊ, एजेंसी। महानगर इलाके के पुलिस सुरक्षा मुख्यालय में तैनात एक सिपाही ने कथित रूप से गोली मार कर आत्महत्या कर ली । पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद लगता है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।