यूपी: बागपत के गांव में घुसे हरियाणा के किसान, ट्रैक्टर चढ़ाकर फसलों को किया बर्बाद
यूपी और हरियाणा के बीच सीमा विवाद के चलते एक बार फिर किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं. हरियाणा के सोनीपत से आए किसानों ने जमकर उत्पात मचाया.

बागपत: पिछले कई दशक से चला आ रहा यूपी-हरियाणा सीमा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते ही हरियाणा के सोनीपत जनपद के खुर्र्मपुर गांव के किसानों ने एक बार फिर से बागपत जनपद के नंगला बहलोलपुर के किसानों की लगभग 25 बीघा फसल पर ट्रैक्टर चलाकर फसल उजाड़ दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पीड़ित किसानों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली बागपत पुलिस जांच में जुटी है.
बागपत कोतवाली क्षेत्र के नंगला बहलोलपुर गांव के रहने वाले मनवीर, सुनील, जितेंद्र आदि किसानों ने यमुना खादर के खेतों में गेहूं की फसल बोई थी. मंगलवार को हरियाणा के खुर्र्मपुर गांव के दर्जनों किसान ट्रैक्टर लेकर खेतों में पहुंचे और लगभग 25 बीघा फसल को ट्रैक्टरों से उजाड़ दिया, जिसका किसानों ने विरोध किया तो उन्होंने किसानों के साथ मारपीट भी की और किसानों के ऊपर ट्रैक्टर चढाने का भी प्रयास किया. इतना ही नहीं अवैध हथियार लेकर पहुंचे हरियाणा के किसानों ने फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित किसानों ने बागपत पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि 25 दिसंबर को भी हरियाणा के किसानों ने यमुना खादर में फायरिंग की थी और एक बार फिर से उन्होंने यहां पर फायरिंग की है. फिलहाल पुलिस के अधिकारी किसानों की शिकायत पर कोतवाली बागपत में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटे हैं.
कोतवाली बागपत में एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसमे नंगला बहलोलपुर गांव के किसानों ने ये आरोप लगाया है कि बगल के ही हरियाणा सोनीपत जनपद के थाना कुंडली तहसील राई के खुर्र्मपुर गांव के लोगों द्वारा खादर में जब वे बुवाई करने गए थे तो खुर्र्मपुर गांव के किसानों द्वारा उन पर हमला किया गया और उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया गया है. इस संबंध में थाने पर मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें.
यूपी पहुंचा कोरोना वायरस का यूके स्ट्रेन, संक्रमण के सात नये मामले सामने आने के बाद हड़कंप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















