Hardoi News: नशे में धुत होकर बिजली की तार से लटके रहे दो युवक, 2 घंटे तक आपूर्ति रही बाधित
Hardoi Electricity News: हरदोई में शराब के नशे में धूत दो युवक बिजली के खंभों पर तार के सहारे लटक गया. उस समय बजली का काम चल रहा था जिस वजह से तार में करंट नहीं था.

UP News: हरदोई में बिजली के खंभे पर तारों के सहारे लटक रहे दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाली नगर के मोहल्ला विरहाना का है. बताया जा रहा है कि वीडियो में जो युवक बिजली के तारों पर लटकते दिखाई दे रहा है, वह शराब के नशे में धुत है. इन युवकों की कारस्तानी के चलते 2 घंटे तक पाली नगर की बिजली सप्लाई बंद रही.
प्रत्यक्षदर्शी ने ये बताया
प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि ये दोनों पाली के मोहल्ला विरहाना के प्रेमपाल और इसी मोहल्ले के गौरव का है. ये दोनों शराबी किस्म के व्यक्ति हैं. दोनों शराब के नशे में धुत होकर मोहल्ले में आए और अपने घर की छत के सहारे बिजली के खंभे पर चढ़ गए. इसके बाद तारों पर झूलकर कलाबाजियां करने लगे. गनीमत यह रही कि जिस समय दोनों युवक तारों पर झूल रहे थे, उस समय रोस्टिंग चल रही थी. इसी बीच आनन फानन में मोहल्ले के लोगों ने पाली बिजली उपकेंद्र के कर्मचारियों को सूचना दी.
2 घंटे तक बिजली आपूर्ती बंद रही
उसके बाद पाली नगर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई, और तारों पर कलाबाजियां कर रहे दोनों युवकों के नीचे उतरने का लोग इंतजार करने लगे. कई बार तो दोनों युवक नीचे गिरते-गिरते बचे, लेकिन करीब 2 घंटे बाद दोनों युवक किसी तरह सुरक्षित नीचे आ गए. उसके बाद ही पाली नगर की बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी. दोनों युवकों की इस कारस्तानी को लेकर मोहल्ले के लोगों में भारी गुस्सा है.
Source: IOCL





















