हापुड़ की महिला की मदद के लिए सीएम योगी ने बढ़ाया हाथ, बच्चे की फीस के साथ दिया रोजगार
UP News: हापुड़ की महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बच्चे की पढ़ाई में मदद करने व रोजगार देने की मांग की थी. हापुड़ कलेक्टर ने महिला को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के शाहपुर जट गांव की रहने वाली महिला बबीता ने मुख्यमंत्री जन चौपाल में जाकर मदद की गुहार लगाई थी. महिला अपने बेटे की पढ़ाई को जारी रखने में मदद के साथ अपने लिए किसी रोजगार की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी.
इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से एक पत्र जिलाधिकारी हापुड़ को मिला, जिसके बाद जिलाधिकारी अभिषेक पांडे से मिलने महिला अपने बच्चों को लेकर पहुंची. महिला ने अपनी सारी परेशानी जिला अधिकारी हापुड़ को बताई. इसके बाद हापुड़ कलेक्टर ने महिला को मदद करने का पूरा भरोसा दिलाया है.
दो साल पहले पति का हो गया था निधन
पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति को एक्सपायर हुए लगभग अगस्त में 2 वर्ष हो जाएंगे, मेरा एक बेटा भी है. मेरी आर्थिक हालत बहुत ज्यादा खराब है. मैं अपने बेटे की स्कूल की फीस भी नहीं दे पा रही थी. जिस कारण से कई बार आत्महत्या करने का भी मन में ख्याल आया.
महिला ने कहा कि अपने बेटे को देखकर आत्महत्या ख्याल मन से निकाल दिया. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने बेटे की पढ़ाई को जारी रखने की मदद के साथ साथ अपने लिए रोजगार की मांग की थी. आज जिलाधिकारी हापुड से मुलाकात हुई है. उन्होंने मुझे पूरा आश्वासन दिया है कि मेरी हर प्रकार की मदद की जाएगी.
डीएम ने एडवांस जमा कराई बच्चे के फीस
हापुड़ जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर जट गांव निवासी बबीता ने मुख्यमंत्री से अपने लिए कुछ मदद मांगी थी. इसके बाद आज वो कार्यालय मिलने आई और उनके बेटे की दसवीं क्लास तक की फीस हमारे द्वारा एडवांस में जमा की जा रही है.
डीएम ने बताया कि, महिला ने अपने घर पर भी कुछ रिपेयरिंग का कार्य बताया था. ग्राम प्रधान के माध्यम से उसको भी कराया जा रहा है. साथ ही महिला के लिए रोजगार के लिए सेवायोजन कार्यालय से भी प्रयास किया जा रहे हैं. जल्द ही किसी निजी या सरकारी विभाग में रोजगार की भी व्यवस्था कर दी जाएगी.
Source: IOCL
























