आतंकवाद के खात्मे के लिए काशी में 11 दिवसीय हनुमान यज्ञ शुरू, जानें क्या है खास
वाराणसी में आतंकवाद से मुक्ति के लिए हनुमान यज्ञ की शुरुआत हुई है. 11 दिनों तक चलने वाले यज्ञ में प्रत्येक दिन 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.

वाराणसी: आतंकवाद आज पूरे विश्व के सामने सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन काशी में भगवान हनुमान की प्रार्थना के माध्यम से आतंक के खात्मे का संकल्प लेकर हनुमान यज्ञ की शुरुआत हुई है. हनुमान यज्ञ को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
108 बार हनुमान चालीसा के साथ हनुमान जाप वाराणसी में आतंकवाद से मुक्ति के लिए हनुमान यज्ञ की शुरुआत हुई है. 11 दिनों तक चलने वाले यज्ञ में प्रत्येक दिन 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, इसके साथ ही विश्व शांति और आतंक के खात्मे की प्रार्थना की जा रही है. पातालपुरी मठ के महंत बालक दास की मानें तो रामभक्त हनुमान अब प्रसन्न होंगे और देश के प्रधनमंत्री को आतंक के खात्मे की शक्ति देंगे.
11 दिनों का यज्ञ आतंक के खात्मे का संदेश आपको बता दें कि काशी पहले भी आतंकी वारदातों का दर्द झेल चुकी है. यहां भी कैंट स्टेशन घाट और संकट मोचन मंदिर तक में आतंकी घटना घट चुकी है. देश में आतंकवाद आज भी एक बड़ी समस्या है. विश्व को आतंकवाद से मुक्ति मिले और विश्व में शांति का मार्ग प्रशस्त हो इसके लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया है.

यज्ञ में आगे जुटेंगी काशी की विभूतियां आतंक के खिलाफ प्रधानमंत्री को शक्ति देने के उद्देश्य से चल रहे इस यज्ञ में अभी साधु और विद्वान जुड़े हैं हालांकि कोरोना काल चल रहा है लेकिन आगे के लिए में काशी के कई और लोग इस यज्ञ से जुड़ने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:
बरेली: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा
Photos: सीएम योगी के मंत्रियों ने कैसे मनाया आजादी का जश्न, देखें तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















