ग्रेटर नोएडा: बुजुर्ग की हत्या के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार, लूट के इरादे से वारदात को दिया था अंजाम
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 75 साल के बुजुर्ग की हत्या के मामले में 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पैसे लूटने के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

ग्रेटर नोएडा, एजेंसी। नोएडा के ईशुपुर गांव में रहने वाले रक्षा मंत्रालय में एक अधिकारी के 75 वर्षीय पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 22 मई की देर रात थाना दनकौर क्षेत्र के ईशुपुर गांव में रहने वाले राजेंद्र शर्मा (75) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. उनके बेटे राकेश शर्मा रक्षा मंत्रालय में अधिकारी हैं और उन्होंने थाना दनकौर में हत्या का मामला दर्ज कराया था.
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया और उसके पास से लूटा हुआ मोबाइल फोन और टॉर्च बरामद की है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोर के पिता 13 वर्ष पहले घर छोड़कर कहीं चले गए थे और दो वर्ष पहले उसकी मां की मृत्यु हो गई थी जिसकी वजह से वह अपने नाना-नानी के घर में रह रहा था. सिंह ने बताया कि किशोर गलत संगत में पड़ गया था और करीब डेढ़ वर्ष से राजेंद्र शर्मा को जानता था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पैसे लूटने के इरादे से उनके ऊपर ईंट और छुरे से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल फोन और टॉर्च लूटकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
Source: IOCL






















