ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने का सुनहरा मौका, तीन नई हाउसिंग योजनाएं शुरू
Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि तीनों भूखंडों का क्षेत्रफल क्रमश: अल्फा-2 में 3,999.80 वर्गमीटर, म्यू में 18,215 वर्गमीटर और सिग्मा-3 में 30,000 वर्गमीटर निर्धारित किया गया है.

UP News: ग्रेटर नोएडा में अपना घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तीन बिल्डर भूखंडों पर नई हाउसिंग योजना की शुरुआत की है. जो सेक्टर म्यू, अल्फा-2 और सिग्मा-3 में स्थित हैं. इच्छुक खरीदार 4 जुलाई तक योजना में पंजीकरण कर सकते हैं. यह आवंटन पूरी तरह ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होगी.
ग़ौरतलब है कि व्यक्तिगत प्लॉट की उपलब्धता कम होने के कारण ग्रुप हाउसिंग योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. जेवर एयरपोर्ट और बढ़ती औद्योगिक इकाइयों की वजह से शहर में रिहायशी मांग में इजाफा हुआ है, जिसे देखते हुए यह योजना शुरू की गई है.
सात जुलाई तक जमा होगी प्रोसेसिंग फ़ीस
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि तीनों भूखंडों का क्षेत्रफल क्रमश: अल्फा-2 में 3,999.80 वर्गमीटर, म्यू में 18,215 वर्गमीटर और सिग्मा-3 में 30,000 वर्गमीटर निर्धारित किया गया है. इन भूखंडों पर बिल्डर मिलकर करीब 5,000 से अधिक फ्लैट बना सकेंगे, जिससे शहर में आवास संकट को दूर करने में मदद मिलेगी.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि पंजीकरण के बाद प्रतिभागियों को 7 जुलाई तक सिक्योरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी, जबकि आवश्यक दस्तावेजों की अंतिम तिथि 10 जुलाई रखी गई है. इसके बाद ई-नीलामी की तारीख की घोषणा की जाएगी. योजना के तहत न सिर्फ फ्लैट बनाए जाएंगे बल्कि शहर में बुनियादी सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जाएगा. यह योजना उन लोगों के लिए खास मौका है जो ग्रेटर नोएडा में किफायती और सुविधाजनक आवास की तलाश में हैं.
इस योजना से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जो प्राधिकरण के फ़्लैट उचित दामों पर ढूंढ रहे थे. क्यूंकि प्राधिकरण द्वारा निवासियों के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है. लिहाजा बड़ी संख्या में लोग इस योजना में पंजीकरण के इच्छुक हैं.
Source: IOCL





















