गोरखपुर: लूट की वारदात ने खोला राज, फर्जी स्टाम्प पर विदेश भेजने वाले चार आरोपी और तीन लुटेरे गिरफ्तार
गोरखपुर में पुलिस ने लूट के मामले की जांच शुरू की तो एक और मामले का खुलासा हो गया. फर्जी स्टाम्प के जरिए लोगों को विदेश भेजने वाले इंस्टीट्यूट संचालक समेत चार आरोपियों और इसी इंस्टीट्यूट में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फर्जी स्टाम्प के जरिए लोगों को विदेश भेजने वाले इंस्टीट्यूट संचालक समेत चार आरोपियों और इसी इंस्टीट्यूट में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विदेश भेजने वाले इस इंस्टीट्यूट के संचालक ने कुछ दिन पहले पुलिस को 22 लाख रुपए की लूट की सूचना दी थी. जब पुलिस लूट की घटना की सूचना पर गल्फ टेक्निकल इंस्टीट्यूट पर जांच-पड़ताल के लिए पहुंची, तो वहां पर 20 लाख 700 रुपए नकदी समेत एक ही नंबर के 142 फर्जी स्टाम्प भी बरामद हो गए. पुलिस ने लूट के 12 लाख रुपए और अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर रही है.
पुलिस को मिली लूट की सूचना गोरखपुर के पुलिस लाइन्स स्थित व्हाइट हाउस सभागार में एसएसपी जोगिन्दर कुमार ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर की शाम कैंट इलाके के सिंघड़िया में गल्फ टेक्निकल इंस्टीट्यूट में लूट की सूचना मिली थी. इंस्टीट्यूट के संचालक संतोष कुमार सिंह ने लूट की सूचना कंट्रोल रूम को दी थी. इस मामले में उन्होंने खुद पहुंचकर जांच पड़ताल की थी. वहां पर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चार कर्मचारी काम कर रहे थे. वहां पर स्टाम्प शुल्क अदा किए बगैर कूट रचित स्टाम्प बरामद हुए. मौके से प्रिंटर, स्कैनर और कम्प्यूटर भी बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक ये संस्था खाड़ी देशों में टेक्नीशियन और मजदूरों को भेजने का काम करती रही है.
कर्मचारी ने रची साजिश एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने लूट की सूचना के बारे में जांच शुरू की और कैण्ट थाने पर पुलिस ने लूट की घटना में आईपीसी की धारा 395,412, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया. लूट की पड़ताल में जानकारी हुई कि जो चार कर्मचारी वहां पर काम कर रहे थे. उन्हीं में से एक कर्मचारी पवन सिंह ने अपने कुछ साथियों को बिहार से बुलाकर लूट की घटना कारित कराई.
लूट के मामले में चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले इंस्टीट्यूट के कर्मचारी बिहार राज्य के सिवान के जीरादेई थानाक्षेत्र के करहनु निवासी पवन सिंह, उसके साथी सिवान के जीरादेई के महुआबारी के रहने वाले अजय सिंह, बिहार के सिवान के मुफलिसपुर थानाक्षेत्र के भादाखुर्द के सोनू कुमार शाह, सिवान के मुफलिसपुर के जियांव के रहने वाले डब्लू यादव को गिरफ्तार किया है.
12 लाख रुपए बरामद पुलिस ने अजय के पास से लूट के 1,50,000 रुपए नकद, एक अदद 12 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस, साजिशकर्ता पवन सिंह के पास से 9,13,650 रुपए नकद, एक अदद सोने की चेन, एक मोबाइल फोन. सोनू के पास से लूट के 1,40,000 रुपए नकद, एक तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और डब्लू यादव के पास से 10,000 रुपए नकद बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट के कुल 12 लाख रुपए बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि पवन सिंह ने अपने हिस्से के 9,13,650 रुपए नकद वहीं पर बंदरबाट कर लिए थे. क्योंकि लूट की साजिश रचने वाला और कर्ताधर्ता पवन सिंह ही था. उसने तीनों साथियों को बुलाकर लूट कराई थी.

लूट का खुलासा करते हुए ये सच्चाई सामने आई लूट की घटना के खुलासे के क्रम में कूट रचित स्टाम्प के आधार पर लोगों को विदेश भेजने के मामले की पड़ताल की गई तो इंस्टीट्यूट से पुलिस को फर्जी स्टाम्प पर विदेश भेजने के नाम पर वसूले गए 20 लाख 700 रुपए बरामद हुए. इसके साथ ही पुलिस ने वहां से एक ही नंबर के 142 स्टाम्प कूट रचित भी बरामद किए. जिस पर अलग-अलग लोगों के नाम लिखे थे. इसमें कोषागार से सिर्फ दो स्टाम्प ही जारी किए गए थे. इसके आधार पर धारा 255, 256, 259 और 260 के तहत मामला दर्ज कर आईपीसी का अपराध उन लोगों पर भी बना, जो लोग वहां पर काम कर रहे थे.
कर्मचारियों को भी किया गया गिरफ्तार चारों की पहचान देवरिया के खामपार के भवानी छापर के रहने वाले संचालक संतोष कुमार सिंह, बिहार के सिवान के नौतन थानाक्षेत्र के कीलपुर के रहने वाले अभिषेक सिंह, गोरखपुर के गगहा के फटवा कुनौलपुर के रहने वाले पवन सिंह के रूप में हुई जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट की घटना की साजिश रचने वाले पवन सिंह को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. बिहार के रहने वाले तीनों लुटेरों को डकैती की धाराओं में जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गैंगस्टर की कार्रवाई भी इनके ऊपर की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
मथुरा: गोवर्धन ईदगाह में चार हिंदू युवकों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, शांति भंग की धाराओं में भेजे गए जेल
मेरठ: 25 हजार का इनामी अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर साथी सहित गिरफ्तार, चोरी की कार और अवैध असलहा बरामद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















