Coronavirus से निपटने के लिए सरकारों की मदद के लिए आगे आया गूगल, यूजर लोकेशन डेटा करेगा प्रकाशित
गूगल कोरोना वायरस से निपटने में सरकारों की मदद के लिए यूजर लोकेशन डेटा प्रकाशित करेगा। इसके लिए 131 देशों में उपयोगर्ताओं की आवाजाही पर रिपोर्ट विशेष वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के ब्लॉग पर एक पोस्ट के मुताबिक, 131 देशों में उपयोगर्ताओं की आवाजाही पर रिपोर्ट विशेष वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी और भूगोल की मदद से समय दर समय आवाजाही की स्थिति अंकित होती रहेगी।
गूगल मैप्स के प्रमुख जेन फिट्जपैट्रिक और कंपनी की मुख्य स्वास्थ्य अधिकरी केरेन डीसाल्वो की पोस्ट में कहा गया कि ये रूझान पार्क, दुकानों, घरों और कार्यस्थल जैसे स्थानों तक हुए दौरों में प्रतिशत प्वाइंट के हिसाब से बढ़ोतरी या कमी को प्रदर्शित करेगा न कि एक व्यक्ति कितनी बार इन स्थानों पर गया यह बताएगा। फिट्जपैट्रिक और डीसाल्वो ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि ये रिपोर्ट कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर प्रबंधों के संबंध में फैसला लेने में मदद करेंगी।'
पोस्ट में कहा गया, 'यह सूचना अधिकारियों को आवश्यक दौरों में बदलावों को समझने में मदद करेगी और कामकाजी घंटों पर अनुशंसाओं को विकसित करने में या डिलिवरी सेवाओं पर सुझाव आदि देने में मददगार साबित हो सकती हैं।'
यह भी पढ़ें:
कोरोना के खिलाफ संघर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 40 खिलाड़ियों से बात...सचिन, गांcoronavirusगुली समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद कोरोना संकट लड़ने के लिये पीएम की अपील, 'रविवार को रात नौ बजे घर के बाहर दीया जलाएं'टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























एजेंसी। कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए सरकारों की मदद के लिए गूगल (Google) आगे आया है। इसके लिए गूगल यूजर लोकेशन डेटा (User Location Data) प्रकाशित कर रहा है। शुक्रवार यानी 3 अप्रैल से गूगल पूरी दुनिया के अपने उपयोगकर्ताओं के लोकेशन डेटा साझा करना शुरू करेगा, ताकि सरकारें कोविड-19 वैश्विक महामारी (Covid-19) से निपटने के लिए उनकी तरफ से उठाए गए सामाजिक दूर संबंधी उपायों के प्रभाव को सही-सही आंक सके।
131 देशों में उपयोगर्ताओं की आवाजाही की रिपोर्ट