गाजियाबाद: मेयर ने तुड़वाया मजार के पास बना निर्माण, खादिम को हड़काने का Video हुआ था Viral
Ghaziabad News: कुछ दिन पहले ही मेयर सुनीता दयाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो मज़ार के खादिम को धमकाते हुए दिखाई दे रही थी और यहां का पक्का निर्माण तोड़ दिया गया है.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में नए बस अड्डे के पास बोंझा में हाईवे के पास बनी मजार के आसपास का पक्का निर्माण तुड़वा दिया गया है. इस दौरान खुद ग़ाज़ियाबाद की मेयर सुनीता दयाल भी मौजूद रही. कुछ दिन पहले ही सुनीता दयाल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो इस मजार के खादिम को लताड़ लगाते हुए दिखाई दे रही थीं. जिसके बाद अब इस मजार पर ये कार्रवाई की गई है.
मेयर सुनीता दयाल इस दौरान नगर-निगम के दलबल के साथ इस मजार पहुंची, जिसके बाद उन्होंने मजार के आसपास बनाए गए पक्के निर्माण को तुड़वा दिया. उन्होंने कहा कि ये सरकारी संपत्ति है जिस पर अवैध तरीके से ये निर्माण कराया गया है. वो पहले भी कई बार यहां के खादिम को टोक चुकी हैं लेकिन वो नहीं मान रहा था, जिसके बाद नगर निगम की ओर से ये कार्रवाई की गई है.
मजार के आसपास का पक्का निर्माण हटाया
मेयर ने कहा कि ग्रीन बेल्ट से 5 फीट ऊपर पक्का निर्माण कर लिया और यहां जो पेड़ थे उन्हें काटकर जो मजार बनी हुई थी उसके आसपास पक्का निर्माण कर लिया गया था. जिसके बाद यहां धर्म का धंधा शुरू कर दिया. मेयर ने कहा कि हम सभी धर्म की इज्जत करते हैं लेकिन, अमन चैन खराब नहीं होने दिया जाएगा. यहां पर गंदगी होती थी, हाईवे होने के चलते कई बार यहां जाम लगता था.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मेयर सुनीता दयाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो मज़ार के खादिम को धमकाते हुए दिखाई दे रही थी. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति पर किस तरीके से मजार बनाकर यहां पूजा पाठ करवाई जा रही है. उन्होंने खादिम पर गंदगी करने और जाम लगाने का भी आरोप लगाया. इतना ही नहीं इस दौरान मज़ार पर प्रसाद चढ़ाने आए शख्स को भी मेयर ने आड़े हाथों ले लिया था.
ये मजार किसकी है और कितनी पुरानी है इस पर संशय बरकरार है. कुछ लोग इसको गाजियाबाद को बसने वाले ग्यासुद्दीन की मजार कहते हैं तो वहीं कुछ लोग इस ग्यासुद्दीन की मां की मजार कहते हैं. हालांकि यह इन दोनों की मजार है या फिर किसी और की यह भी अभी तक साफ नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















