गाजियाबाद के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में आग, लोगों ने जान बचाने के लिए उठाया ये कदम
UP News: थाना कविनगर क्षेत्र स्थित राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर की एक बहुमंजिला बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई. दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र स्थित राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर की एक बहुमंजिला बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. भयभीत लोगों ने जान बचाने के लिए इमारत के शीशे खुद तोड़ डाले और खिड़कियों से लटकते नजर आए. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास तेज कर दिए गए. दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर जैसे तैसे काबू पाया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर एक दफ्तर में लगी थी और धीरे-धीरे अन्य तक फैलने लगी. अचानक धुंआ फैलने से अंदर फंसे लोग घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए शीशे तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. कई लोगों को खिड़कियों से लटकते और मदद के लिए खुद शीशे टूटते देखा गया. दमकलकर्मियों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है.
आसपास के फायर सेंटर से बुलाई गई गाड़ियां
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना प तुरंत ही आसपास के दमकल केंद्रों से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर रवाना कर दी गईं. आग पर काबू पाने के लिए 10 दमकल गाड़ियां लगाई गईं. भीषण धुएं और ऊंचाई के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाई आ रही थी.
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, हालांकि फायर विभाग ने जांच पूरी होने के बाद ही पुष्टि करने की बात कही है. इमारत में कई कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठान थे, जिसके चलते दिन के समय काफी भीड़ रहती है. गर्मी के दिनों में आग लगने की घटना सामान्य हो जाती है, ऐसे से जरूरी है कि आग से बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: सपा सांसद सुमन पर हमले के बाद अखिलेश यादव बोले- यह सीएम और DGP समर्थित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















