एयर इंडिया के विमान में हकीकत में क्या हुआ, ऐसे चलेगा पता, पूर्व पायलट खालिद ने बताई पूरी थ्योरी
Air India Plane Crash: अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे को लेकर पूर्व पायलट एहसान खालिद ने कहा कि पायलट ने मेडे कॉल किया, इसका मतलब है कि विफलता कॉकपिट में देखी गई थी.

Air India Plane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद के एयरपोर्ट से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार (12 जून 2025) दोपहर टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में फ्लाइट में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस विमान हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसे कैसे एक विमान क्रैश हो गया. अब पूर्व पायलट एहसान खालिद ने विमान हादसे की पूरी थ्योरी समझाई है.
पूर्व पायलट एहसान खालिद ने कहा कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और ACARS डेटा से पता चलेगा कि वास्तव में क्या हुआ होगा. वीडिये से पता चल रहा है कि विमान उड़ते समय नीचे गिरा, इसका मतलब है कि हवा में कोई विस्फोट नहीं हुआ. विमान में पावर की कमी आई, पावर की कमी इंजन की खराबी के कारण हो सकती है, लेकिन यह बहुत कम संभावना है कि दोनों इंजन एक साथ पावर खो दें. यह एक बहुत बड़ा इंजन है और यह दुर्लभ है कि एक मिनट की अवधि में पक्षी के टकराने के कारण दोनों इंजन पावर खो दें."
पूर्व पायलट एहसान खालिद ने कहा कि पायलट ने मेडे कॉल किया, इसका मतलब है कि विफलता कॉकपिट में देखी गई थी. वे उस विफलता का मुकाबला करते हुए हवा में उड़ गए, मुझे समझ में नहीं आता कि लैंडिंग गियर अभी भी नीचे क्यों था. उड़ान भरते ही लैंडिंग गियर ऊपर उठा दिया जाता है. चूंकि लैंडिंग गियर नीचे था, इसलिए यह संभव है कि इंजन की कमी का पहले ही पता चल गया हो. सबसे बड़ा सवाल यह है कि लैंडिंग गियर ऊपर क्यों नहीं था. उड़ान 600 फीट की ऊंचाई पर थी. क्या यह एक दुर्घटना थी? समस्या एक थी या अनेक, अभी कोई कुछ नहीं कह सकता."
अखिलेश यादव पर गरजी बीजेपी सासंद संगीता बलवंत, कहा- उनका गणित पूरी तरह से फेलियर....
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























