काशी में कोरोना योद्धा ने फहराया कमिश्नरी का झण्डा, नर्स ने सभी को धन्यवाद दिया
कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सबसे आगे डॉक्टर व नर्स हैं. जो खतरे के बीच रहकर मरीजों का ध्यान रख रहे हैं. इस बीच वाराणसी में 15 अगस्त के मौके पर झण्डा रोहण दीन दयाल अस्पताल की नर्स ने किया.

वाराणसी: 15 अगस्त के मौके पर वाराणसी के कमिश्नरी में दीनदयाल अस्पताल की स्टाफ नर्स ने ध्वजारोहण किया. इस खास मौके पर ध्वजारोहण कर नर्स बेहद खुश नजर आ रही थीं.
काशी में ध्वजारोहण की तस्वीर वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह चरम पर दिखाई दिया. युवा साइकिल में राष्ट्रीय ध्वज बांधकर सड़क पर घूमते नजर आए. वहीं. सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया. वाराणसी के कमिश्नरी में इस बार का ध्वजारोहण कोरोना के खात्मे के संदेश देने के साथ कोरोना योद्धाओं के सम्मान में किया गया. कोरोना के मरीजों की सेवा कर दीनदयाल अस्पताल की स्टाफ नर्स अनुराधा राय ने झंडा फहराया और आज के मौके पर सभी को धन्यवाद दिया.
खास रहा दृश्य वैसे तो काशी में कोरोना काल में भी स्वतंत्रता दिवस का उत्साह चरम पर था. पुलिस लाइन में पुलिस वालों ने तो वहीं सरकारी और निजी कार्यालयों में झंडे फहराए गए, लेकिन वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल की मानें तो जिस तरह कोरोना काल चल रहा था, ऐसे में स्वतंत्रता दिवस का मौका था, लिहाजा इसे खास बनाने के लिए उनकी तलाश की गई, जिन्होंने शिद्दत से सेवा की थी. और उसमें एक नाम सामने आया और आज उन्हें तिरंगे का सम्मान करने का सौभाग्य मिला.
आकर्षण का केंद्र रहा स्टाफ नर्स का ध्वजारोहण आम तौर पर सरकारी कार्यालयों में अधिकारी ध्वज फहराते हैं, लेकिन वाराणसी के कमिश्नरी में स्टाफ नर्स ने जब झंडा फहराया तो लोगों की भीड़ जमा हो गयी सभी ने भारत माता की जयकार की और गौरव महसूस कर कोरोना के खात्मे का संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें:
यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान की बिगड़ी तबीयत, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर
एसएसपी मेरठ अजय साहनी वीरता पुरस्कार से सम्मानित, इनामी बदमाश सुजीत सिंह उर्फ बुढ़वा को किया था ढेर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















