Firozabad News: खेलते समय घर से गायब हुआ 5 साल का बच्चा, गड्ढे के पानी में तैरता मिला शव
Firozabad Police: सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि 5 साल का बच्चा खेलते समय डूब गया जिसका नाम अंशु है और उसकी मौत हो गई है. परिवार वालों ने बताया कि वह शाम से गायब था.

Firozabad News: फिरोजाबाद (Firozabad) में 5 साल के बच्चे का शव घर से कुछ दूरी पर गड्ढे में तैरता मिला. दरअसल, थाना दक्षिण क्षेत्र के सेक्टर नंबर 3 सुहाग नगर में एक ग्लास फैक्ट्री के पास काफी बड़ा गड्ढा है, जहां पानी भरा हुआ है. साथ ही कुछ दूरी पर मकान बने हुए हैं, जहां कई परिवार रहते हैं. बुधवार देर शाम एक 5 वर्षीय अंशु नाम का बच्चा खेलते समय घर से गायब हो गया, जब घरवालों ने उसकी तलाश की तो वह काफी देर तक नहीं मिला. परिजनों ने गड्डे में भरे पानी में भी देखा तो वह नहीं दिखाई दिया, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब बच्चे की तलाश शुरू की तो फिर से उसी गड्ढे में भरे पानी में उतरकर देखा गया तो बच्चा उसमें डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे अंशु के ताऊ का आरोप है कि यह गड्ढा काफी दिन से है और फैक्ट्री के लिए बनाया गया है. इसमें पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, कोई सुनवाई नहीं होती है. बच्चे की गड्ढे में गिरकर मौत हो गई है.
गड्ढे में तैरता मिला बच्चे का शव
मृतक बच्चे के ताऊ ने बताया कि बच्चा शाम से गायब था, कई जगह उसकी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला. इस गड्ढे में भी देखा, पर वो आसपास नहीं दिखा. फिर हमने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने कई जगह तलाश की और गड्ढे में उतरवाकर देखा तो वह गड्ढे में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में 1 घंटे में 5 साल का बच्चा खेलते समय डूब गया जिसका नाम अंशु है और उसकी मौत हो गई है. परिवारवालों ने बताया कि वह शाम से गायब था. बच्चे के शव को निकलवा लिया गया है, परिवार वाले जो तहरीर देंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
UP Budget 2023: अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में बीजेपी सरकार पर की चोट, सीएम योगी पर जमकर कसा तंज
Source: IOCL























