Firozabad: लड़की को भगाकर साथ ले गया फिर बनाने लगा धर्मांतरण का दबाव, आरोपी गिरफ्तार
लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में फिरोजाबाद में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उनमें से एक युवक ने उससे कहा था कि अगर वह धर्म परिवर्तन करेगी तो वह निकाह कर लेगा.

UP News: फिरोजाबाद (Firozabad) में एक लड़की को उसी के गांव का युवक बहला-फुसला कर ले गया और फिर धर्म परिवर्तन (Conversion) का दबाव बनाने लगा. युवक ने इसके लिए अपने चचेरे भाई की मदद ली थी. पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है और दोनों युवकों को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया है. लड़की के बयान के आधार पर एफआईआऱ में धर्म परिवर्तन संबंधी धारा भी जोड़ दी गई है.
यह लड़की 19 नवंबर को थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव की रहने वाली है. परिजनों के मुताबिक लड़की को पड़ोस में रहने वाला युवक गुल मोहम्मद अपने चचेरे भाई अजहर की मदद से बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. परिवार ने इसको लेकर नारखी थाने में केस दर्ज कराया था. इसको लेकर एसएसपी आशीष तिवारी ने लड़की की बरामदगी के लिए कई टीमें गठित की थीं. पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है और उसे भगाने वाले दो युवकों मुख्य आरोपी गुल मोहम्मद और उसके चाचा के बेटे अजहर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लव जिहाद के एंगल से पुलिस ने किया इनकार
पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि गुल मोहम्मद और आजहर दोनों उस पर धर्म परिवर्तन का दबाब बना रहे थे. उससे कह रहे थे कि धर्म परिवर्तन करने के बाद गुल उससे निकाह करेगा. पुलिस की सतर्कता ने युवती का धर्म परिवर्तन होने से बचा लिया. युवती ने कोर्ट में भी बयान दर्ज कराया है. इस मामले में टूंडला के सीओ हरि मोहन का कहना है कि लव जिहाद का कोई मामला नहीं है लेकिन एक लड़की को बहला-फुसलाकर दो युवक ले गए थे. युवती को बरामद कर लिया गया है. वहीं धर्म परिवर्तन की बात भी सामने आई है. युवती के बयान के आधार पर मुकदमे में धर्म परिवर्तन की धारा भी जोड़ दी गई है.
ये भी पढ़ें -
UP IAS Transfer: यूपी में फिर हुआ 6 IAS अफसरों का तबादला, चार मंडल के बदले गए कमिश्नर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























