फिरोजाबाद न्यूजः क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज में छात्रों की राखी कटवाने पर हंगामा, CCTV फुटेज ने खोले राज
UP News: टूंडला कोतवाली क्षेत्र में संचालित क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज के स्कूल प्रशासन पर बच्चों की राखी कटवाने के आरोप जांच में निराधार पाए गए हैं. SDM ने ऐसे मामलों की शिकायत पुलिस करने की अपील की.

फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र में संचालित मिशनरी स्कूल क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज के स्कूल प्रशासन पर कुछ अभिभावकों ने बच्चों की राखी कटवाने का आरोप लगाया गया था, जो जांच में निराधार पाया गया है. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री दीपक चौधरी ने सोमवार को प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. जिसके चलते टूंडला के क्षेत्राधिकारी अम्बरीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा.
दरअसल, 8 अगस्त की शाम फिरोजाबाद भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री दीपक चौधरी ने कुछ अभिभावकों की शिकायत के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की थी जिसमें लिखा गया था कि स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों की राखी कटवाई गईं हैं. इसी पोस्ट में सोमवार को 10:00 बजे धरना प्रदर्शन की घोषणा की गई थी.
जांच में आरोप पाए गए निराधार
भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री दीपक चौधरी अभिभावकों के साथ स्कूल के बाहर पहुंचे, यहां पहले से मौजूद प्रशासन के साथ अभिभावकों की बातचीत हुई. अभिभावकों को एसडीएम सीओ व कुछ अन्य सामाजिक लोगों के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य के कार्यालय में भेजा गया. बच्चों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करायी गई जिसमें राखी कटवाने या तुड़वाने जैसे आरोप निराधार पाए गए.
'स्कूल प्रशासन सभी धर्मों और रीति रिवाज का करता है सम्मान'
इस मामले में क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पीटर पार्के ने जांच के बाद कहा कि स्कूल प्रशासन अपने सभी छात्र-छात्राओं और उनके धर्म रीति रिवाज त्योहार सभी का सम्मान करता है. स्कूल प्रशासन द्वारा ना तो कभी पहले, वर्तमान में और भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं की जा सकती जिसे किसी भी धर्म और उसके रीति रिवाज का अपमान हो.
एसडीएम ने की लोगों से ये अपील
टूंडला की एसडीएम अनुराधा सिंह ने बताया, स्कूल प्रशासन और स्टाफ पर लगाए गए सभी आरोप आधार ही निकले हैं. उप जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अगर शिकायत किसी भी स्कूल की मिलती है और स्कूल प्रशासन उसे पर ध्यान नहीं दे रहा है तो पहले यूपी जिला अधिकारी अथवा थाना कार्यालय पर शिकायत दर्ज कराई जाये. इस प्रकार के मामलों में प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















