संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति समेत 4 ससुरालियों पर केस दर्ज
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में याचिका डाली थी।

गाजियाबाद, एबीपी गंगा। महिला की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने सिहानी गेट थाने में पति समेत चार सुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ससुरालियों ने साल 2018 में एक दुर्घटना में महिला की मौत की खबर दी थी।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में याचिका डाली थी। दिल्ली के जहांगीरपुरी निवासी पुष्पा ने बताया कि उनकी बेटी सुषमा(29) की शादी मार्च-2014 में बिहार के नवादा के मूल निवासी सोनू मिश्रा से हुई थी। सोनू नोएडा के एक बीपीओ में काम करता है। शादी के बाद से ही सुषमा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।
तकरीबन पांच महीने के बाद तंग आकर उसने अपने हाथ की नस काट ली। बाद में समझौता हुआ और सोनू व सुषमा राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में रहने लगे। सुषमा पर जबरन काम कराने का दबाव बनाया गया। दोबारा उत्पीड़न होने पर परिजनों ने एक बाइक सोनू को दी। एक जनवरी 2018 को सोनू ने ससुराल में फोन कर बताया कि उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिस कारण सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन पहुंचे तो उन्हें मिलने से रोक दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव का सिर्फ चेहरा दिखाया गया। पुष्पा के मुताबिक सुषमा के सिर में भारी वस्तु से हमला करने का निशान था। दो मिनट दिखाने के बाद ही सुषमा का अंतिम संस्कार कर दिया गया और पीएम रिपोर्ट भी नहीं दिखाई गई।
एसएचओ सिहानी गेट संजय पांडे ने बताया कि सोनू, उसके पिता बच्चा प्रसाद, प्रीति व सुजीत मिश्रा के खिलाफ हत्या व षडयंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















