Noida में भगवान शिव के मंदिर में हुई तोड़फोड़, मिले खून के निशान, ग्रामीणों ने किया हंगामा
Noida News: नोएडा सेक्टर 63 के बहलोलपुर गांव के शिव मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने देर रात भगवान की मूर्तियों और शिव लिंग तोड़ दिया. जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त मंदिर के पुजारी सो चुके थे.

Noida Demolition in Temple: नोएडा (Noida) के बहलोलपुर (Bahlolpur) गांव में 21 मार्च की सुबह से अफरातफरी का माहौल है. दरअसल, बहलोलपुर गांव के शिव मंदिर (Shiva Temple) में तोड़फोड़ की गई है और ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. मंदिर (Temple) में जहां तोड़फोड़ हुई है वहां खून (Blood) के निशान भी मिले है. प्राथमिक जांच में ये खून इंसान का ही लग रहा है, हालांकि पुलिस को जब ग्रामीणों की ओर से इस घटना की सूचना दी गई तब पुलिस वहां पहुंची और गांववालों को शांत कराने की कोशिश की गई. फिलहाल, पुलिस (Police) मामले की जांच में जुट गई है.
मंदिर में तोड़फोड़ का मामला
दरअसल, ये पूरा मामला नोएडा सेक्टर 63 के गांव बहलोलपुर का है. इस गांव के शिव मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने देर रात घुसकर भगवान की मूर्तियों और शिव लिंग तोड़ दिया. जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त मंदिर के पुजारी भी सो चुके थे. इसके बाद जब सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो तोड़फोड़ की घटना से पूरे गांव में सनसनी की तरह फैल गई. मंदिर में खून के निशान भी थे, इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया.
इंसानी खून होने का है शक
इस पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की बहलोलपुर गांव के शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई है, इस घटना के संज्ञान में आते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंची. मंदिर में कांच के अंदर भगवान की एक मूर्ति तोड़ दी गई है. वहीं इस घटना को देखकर लगा कि जिसने भी मंदिर में भगवान की मूर्ति तोड़ने के लिए कांच तोड़ा उसके हाथ में चोट लगी होगी और शायद ये उसका ही खून होगा, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सैंपल इकट्ठा कर लिए गए हैं. आसपास के सीसीटीवी की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Greater Noida: बच्चों ने नहीं लगाया हेलमेट और सीट बेल्ट तो कटेगा चालान, भारी पड़ सकती है ये लापरवाही
UP News: जालौन में महिला ने ससुराल में लगाई फांसी, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, जानें- पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















