देहरादून में बादल फटने से टोंस नदी उफान पर, NDRF ने बच्चे को यूं बचाया, देखें VIDEO
Dehradun News: NDRF ने देहरादून के थारकुरपुर, प्रेमनगर में स्वर्णा नदी के बीच फंसे एक बच्चे को सुरक्षित बचाया. एनडीआरफ़ के एक जवान ने रस्सी के सहारे बच्चे तक पहुंचकर उसे बाहर निकाला.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश और बादल फटने के कारण आई बाढ़ ने भयानक रूप धारण कर लिया है. सोमवार देर रात से हो रही झमाझम बारिश ने टोंस नदी को उफान पर ला दिया. NDRF ने प्रेमनगर में स्वर्णा नदी में फंसे एक बच्चे को बचाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
एक ट्रैक्टर नदी के बीच में फंस गया था. वायरल वीडियो में दिखा कि ट्रैक्टर पर सवार करीब 10 मजदूर मदद के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन अचानक तेज बहाव ने ट्रैक्टर को पलट दिया और सभी बह गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गई है. ये मजदूर खनन कार्य में लगे हुए थे.
NDRF का बहादुरी भरा रेस्क्यू ऑपरेशन
NDRF ने देहरादून के थारकुरपुर, प्रेमनगर में स्वर्णा नदी के बीच फंसे एक बच्चे को सुरक्षित बचाया. एनडीआरफ़ के एक जवान ने रस्सी के सहारे बच्चे तक पहुंचकर उसे बाहर निकाला. यह ऑपरेशन सोमवार को किया गया, जब नदी का जलस्तर बेहद ऊंचा था. एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोग एनडीआरएफ की तारीफ कर रहे हैं. NDRF ने अपने हैंडल से ये वीडियो पोस्ट किया है.
⛈️ #FWR Ops | Dehradun (UKD) | 16 Sep
— NDRF India I राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 🇮🇳 (@NDRFHQ) September 16, 2025
🔸1 child trapped in the flooded midstream of Swarna River at Tharkurpur, Premnagar
🔸NDRF conducted #FWR Ops and rescued the child safely; PHT provided
🔸People in flood-prone areas are advised to stay alert & follow safety guidelines pic.twitter.com/oMCmtawmXz
वीडियो में कैद हुई भयावह घटना
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में ट्रैक्टर नदी के बीच में फंसा नजर आ रहा है, जहां मजदूर मदद की गुहार लगा रहे थे. अचानक नदी का तेज बहाव बढ़ा और ट्रैक्टर उलट गया, जिससे सभी बहने लगे. यह घटना प्रेम नगर के लॉ कॉलेज के पास हुई. बचाव दल मौके पर पहुंचे, लेकिन बहाव इतना तेज था कि तुरंत कार्रवाई मुश्किल हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूरों को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे फंस चुके थे.
बचाव कार्य और नुकसान का आंकड़ा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लगभग 400 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. NDRF, SDRF के साथ स्थानीय पुलिस टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. देहरादून में आईटी पार्क जलमग्न हो गया, जबकि सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से कई घर और दुकानें तबाह हो गईं. सड़कें 25-30 जगहों पर टूट गई हैं, अप्रोच रोड कट गए हैं, और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है. माल देवता में एक पुल ध्वस्त हो गया, और टोंस नदी के उफान से कई इलाके डूब गए. कोई आधिकारिक मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन 6 मजदूरों के बहने की खबर से हड़कंप मच गया है.
मुख्यमंत्री धामी की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में सभी नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश से सड़कें टूट गई हैं, घरों और सरकारी संपत्तियों को नुकसान हुआ है. सामान्य जीवन प्रभावित है. उन्होंने बताया कि प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय अधिकारी अलर्ट मोड में हैं.
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को स्थिति से अवगत कराया, जिन्होंने केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. धामी ने प्रभावित परिवारों के साथ खड़े होने का वादा किया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी जारी की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























