ग्रेटर नोएडा में बड़ी मुठभेड़, भाटी व दुजाना गैंग का शार्प शूटर गोली लगने से घायल
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम है।

ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बड़ी मुठभेड़ हुई है। एसटीएफ और सूरजपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बदमाश मनोज नंगला को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में मनोज घायल भी हुआ है। मनोज पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। मनोज रणदीप भाटी और अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर भी है।
दरअसल, मनोज एक हत्याकांड में अभियुक्त है और कोर्ट में ट्रायल के दौरान लगातार गैरहाजिर चल रहा था। इसी मामले में कोर्ट ने उसकी कुर्की भी कर दी थी जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने मनोज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
#CrackdownNoida#NoidaPolice ~ थाना सूरजपुर क्षेत्र में थाना पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम की बदमाश से मुठभेड़, एक लाख रूपये के इनामी बदमाश मनोज नंगला को पैर में लगी गोली घायल/गिरफ्तार, कब्जे से एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर व अवैध असलहा बरामद।@Uppolice @dgpup pic.twitter.com/WQ3luPQVRl
— NOIDA POLICE (@noidapolice) January 1, 2020
बीती रात एसटीएफ नोएडा को सूचना मिली कि वांछित अपराधी मनोज नंगला यही घूम रहा है जिसके बाद एसटीएफ नोएडा व सूरजपुर पुलिस ने घेराबंदी व चैकिंग की। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। संदिग्ध ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। मनोज की गोली से पुलिस का एक जवान घायल हो गया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में मनोज भी घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मनोज के खिलाफ हत्या के 7 मामलों में के अलावा कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद की है।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















