कुणाल कामरा विवाद पर भड़के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, कहा- ये महाराष्ट्र को बर्बाद कर रहे हैं
Imran Masood on Kunal Kamra Row: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कुणाल कामरा के सेट पर हुई तोड़फोड़ को लेकर निशाना साधा और इस घटना का दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि ये महाराष्ट्र को बर्बाद कर रहे हैं.

Kunal Kamra Row: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं देर रात शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों ने उनके शो के सेट पर भी तोड़फोड़ की, जिसे लेकर सियासत गरमा गई है. इस पूरे मामले पर सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि ये लोग अपनी आलोचना को भी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. यहां ऐसा माहौल बनाने की कोशिश हो रही है कि कोई निवेशक नहीं आएगा.
कांग्रेस सांसद ने कुणाल कामरा के शो के सेट में हुई तोड़फोड़ को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि 'यह दुखद है और ये लोग महाराष्ट्र को बर्बाद कर रहे हैं. यह एक ऐसा राज्य है जहां से देश की आर्थिक प्रगति होती थी, जहां निवेश आता था. लेकिन ये लोग महाराष्ट्र में जो माहौल ये बना रहे हैं उससे कोई निवेशक यहां नहीं आएगा. महाराष्ट्र के युवा पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं और महाराष्ट्र की स्थिति बदतर हो जाएगी.
#WATCH मुंबई: कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी और शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, "यह दुखद है और ये लोग महाराष्ट्र को बर्बाद कर रहे हैं। यह एक ऐसा राज्य है जहां से देश की आर्थिक… pic.twitter.com/doINHKya9L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2025
कांग्रेस सांसद उठाए सवाल
इमरान मसूद ने कहा कि हालात खुद ब खुद गवाह हैं. पश्चिमी बंगाल पहले कहां हुआ करता था और आज कहां है. पश्चिमी बंगाल से अच्छा कोई उदाहरण नहीं हो सकता है. वेस्ट बंगाल पहले औद्योगिक गलियारा हुआ करता था, ट्रेड यूनियन के आंदोलन आए सब चला गया. यही हाल महाराष्ट्र का होगा. कोई निवेशक नहीं आएगा. निवेशक को शांति चाहिए, निवेशक को चाहिए कि वो जहां काम करेगा वहां शांति हो. कानून का राज हो. यहां अभिव्यक्ति की आजादी पर भी पाबंदी है. इन्हें अपनी आलोचना भी बर्दाश्त नहीं होती. विपक्ष का काम सत्तापक्ष को आईना दिखाना है.
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. वहीं कुणाल कामरा के दफ़्तर में तोड़फोड़ मामले में भी शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ पर तोड़फोड़ करने के आरोप में FIR दर्ज़ की गई है.
शिवसेना नेता राहुल कनाल की प्रतिक्रिया
इस पूरे विवाद पर शिवसेना नेता राहुल कनाल ने कहा कि यह कानून को हाथ में लेने की बात नहीं है. यह पूरी तरह से आपके आत्मसम्मान की बात है. जब बात बुजुर्गों या देश के सम्मानित नागरिकों की आती है... जब आपके बुजुर्गों को निशाना बनाया जाता है, तो आप उस मानसिकता के किसी व्यक्ति को निशाना बनाएंगे. इसका साफ संदेश हैं कि 'अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.' जब भी आप मुंबई में होंगे, आपको शिवसेना शैली में अच्छा सबक मिलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























