'नफरत क्यों फैलाना चाहते हैं?' ओवैसी के हिजाब और पाकिस्तान वाले बयान पर बोले इमरान मसूद
Imran Masood News: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के हिजाब वाले बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो नफ़रत फैलाने वाला बयान दे रहे हैं.

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब वाली महिला के प्रधानमंत्री बनने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जो इसका विरोध करता है वो पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है. ओवैसी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो हिजाब को टारगेट करके नफरत फैला रहे हैं, ऐसी बातों से कुछ हासिल नहीं होगा.
यूपी की सहारनपुर सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हमें हिजाब से कोई दिक़्क़त नहीं हैं लेकिन परेशानी ये है कि आप हिजाब का टारगेट करके नफरत फैलाने की बात कर रहे हों. हिजाब पहनना कोई गुनाह नहीं है ये हमारी संस्कृति का हिस्सा है.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने साधा निशाना
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में भी सिर पर पल्लू रखा जाता है. ये हमारी संस्कृति है. इससे ऐतराज क्यों हैं? इससे नफरत क्यों फैलाना चाहते हैं. संविधान में तो लिखा नहीं कि मुसलमान प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. तो इस तरह की बातें करने से कुछ हासिल नहीं होता. इसकी कोई आवश्यकता नहीं है और बुनियादी मुद्दे बहुत हैं. उन पर बात करें तो बेहतर होगा.
#WATCH | Delhi | On AIMIM President Asaduddin Owaisi's statement, Congress MP Imran Masood says, "... There is no need for this. There are many fundamental issues. Let's talk about those fundamental issues instead..." (20.01) pic.twitter.com/Kc7oLDiqTL
— ANI (@ANI) January 21, 2026
असदुद्दीन ओवैसी ने दिया था ये बयान
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने बुर्के वाली को लेकर एक बार फिर से बयान देते हुए सवाल उठाया इसका मुद्दा हमने तो नहीं बनाया. मैं तो बीते दो साल से कह रहा हूं कि ये मेरी इच्छा है कि एक हिजाब पहनने वाली देश की प्रधानमंत्री बने. अगर मैं ये बोल रहा हूं तो इसमें क्या गुनाह है, क्या हम ख़्वाब नहीं देख सकते हैं?
ओवैसी ने कहा कि क्या भारत का संविधान इससे हमें रोकता है. नहीं रोकता...हम भी तो यहीं कह रहे हैं कि ख़्वाब देखो और उन्हें पूरा करने के लिए काम करो. इसमें अगर किसी को तकलीफ हो रही है तो आप तो पाकिस्तान की ज़ुबान में बात कर रहे हैं. पाकिस्तान में मजहब के आधार पर प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनते हैं लेकिन हमारे संविधान में ऐसा नहीं है.
UP Weather: यूपी में कल से बारिश का दौर, आज साफ रहेगा आसमान, ठंड का असर हुआ कम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























