ठुकरा कर मेरा प्यार, इंतकाम देखेगी! चंदौली में गर्लफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो टॉवर पर चढ़ा युवक
UP News: चंदौली में प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर युवक टॉवर पर चढ़ गया. युवक घंटों तक टॉवर पर चढ़कर हंगामा करता रहा. हालांकि बाद में वह नीचे उतर आया.

प्यार करने वाले किसी भी हद तक चले जाते हैं और प्यार को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है, लेकिन अगर प्यार में धोखा मिले तो युवक अपनी जिंदगी भी दांव पर लगाने को तैयार हो जाता है. मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली से सामने आया है. यहां एक युवक 150 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया.
जानकारी के मुताबिक, चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली के राम मंदिर में मोबाइल टॉवर है, जो लगभग 150 फिट से ज्यादा ऊंचा है. उक्त टॉवर पर रितेश श्रीवास्तव नाम का युवक टॉवर पर चढ़ गया और घण्टो हाई वोल्टेज ड्रामा युवक को टॉवर से नीचे उतारने के लिए चलता रहा.
जीजा के समझाने के बाद नीचे उतरा युवक
बताया गया कि रितेश श्रीवास्तव जो कि डुमरी वाराणसी का निवासी है, वह आज अपने घर से चलकर मुगलसराय पहुंचा था. यहीं वह मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया, देखते ही देखते यहां भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस के साथ साथ फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची. युवक को टॉवर से उतारने के लिए अलग अलग प्रयास किये जा रहे थे, तभी रितेश के जीजा यहाँ पहुचे और उन्होंने मोबाइल से बात चीत कर रितेश को समझाया तब जाकर रितेश नीचे टॉवर से उतरा.
लड़की ने शादी करने से किया था इनकार
बताया गया कि रितेश किसी लड़की से पिछले 4 साल से बहुत ज्यादा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. लड़की ने उसके प्यार को ठुकरा दिया और शादी करने से मना कर दिया. इस बात को लेकर रितेश के मन मे बहुत ज्यादा गुस्सा था और वह आज मुगलसराय के राम मंदिर में स्थित एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया.
ये भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव से पहले ओपी राजभर के विभाग के इस आदेश ने मचाई खलबली, ग्राम प्रधानों से जुड़ा था मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















