यूपी: मथुरा में निगम कर्मचारी पर हमले का आरोप, बीजेपी पार्षद और उनके पति के खिलाफ केस दर्ज
भाजपा पार्षद दीपिका रानी का कहना है कि उनके वार्ड में समस्याओं को लेकर उन्होंने नगर आयुक्त से बात की थी, लेकिन उन्होंने हाथ पकड़कर झटका और कहा कि बैठ जाओ.

मथुरा. मथुरा में नगर निकाय के कर्मचारी पर हमले के आरोप में पुलिस ने बीजेपी पार्षद और उनके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ये घटना नगर निगम मथुरा वृंदावन की एक बोर्ड मीटिंग के दौरान पार्षद दीपिका रानी और निगमायुक्त रवींद्र कुमार मंदेर के बीच कहासुनी के बाद हुई.
दीपिका रानी का कहना है कि उनके वार्ड में समस्याओं को लेकर उन्होंने नगर आयुक्त से बात की थी, लेकिन उन्होंने हाथ पकड़कर झटका और कहा कि बैठ जाओ. बैठक के बाद इस पर चर्चा होगी. दीपिका ने बतााय कि हाथ पकड़कर झटकना उन्हें नागवार गुजरा और इसीलिए नगर आयुक्त पर चप्पल तान दी. तभी नगर आयुक्त का पीए और कुछ कर्मचारी बीच में आए. इस दौरान पार्षद ने पीए को चप्पलों से पीट दिया.
#WATCH यूपी:मथुरा नगर निगम की बैठक मेंBJPपार्षद दीपिका रानी सिंह ने नगर आयुक्त रविंद्र कुमार को चप्पल मारी। वीडियो में बचाव करने आए नगर आयुक्त के PAको चप्पल पड़ी।
पार्षद ने बताया,"नगर आयुक्त को इलाके की परेशानियां बता रही थीं,उन्होंने मेरा हाथ झटका कहा चल बैठ!मुझे गुस्सा आ गया।" pic.twitter.com/ZwOFBun8u4 — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2020
सदस्यता रद्द करने की मांग इस मामले में उप निगमायुक्त राजकुमार मित्तल ने कहा, 'वार्ड नंबर 24 की पार्षद दीपिका रानी ने अपने पति पुष्पेंद्र के साथ शुक्रवार को बैठक में चप्पलों से निगमायुक्त के स्टेनोग्राफर की पिटाई कर दी।' मंदेर के अनुसार, रानी नगर निकाय के काम में बाधा डालने की दोषी हैं और राज्य सरकार को इस घटना से अवगत कराते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने का अनुरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
यूपी: प्रतापगढ़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो करोड़ रुपये की गांजा के साथ पांच गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















