बीआर चोपड़ा की महाभारत में फ्री में काम करते थे ये लोग, इतने घंटों तक लगातार चलती थी शूटिंग
कोरोनावायरस से निजात पाने के लिए हुए लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन चैनल के पुराने सीरियल फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं 90 के दशक के पॉपुलर हिट शो रामायण और महाभारत एक बार फिर दर्शकों के सबसे पसंदीदा शो बन चुके हैं

कोरोनावायरस से निजात पाने के लिए हुए लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन चैनल के पुराने सीरियल फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं 90 के दशक के पॉपुलर हिट शो रामायण और महाभारत एक बार फिर दर्शकों के सबसे पसंदीदा शो बन चुके हैं। इन दिनों सिर्फ इन्हीं सीरियल्स की चर्चा हर तरफ हो रही है, इसीलिए इन शोज से जुड़े लोग और किस्सों के बारे में दर्शक जानना चाहते हैं। तो चलिए आज की इस स्टोरी में हम आपको बीआर चोपड़ा की महाभारत से जुड़े कुछ किस्से बताते हैं।

जब बीआर चोपड़ा महाभारत (Mahabharat) की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त ज्यादा संसाधन नहीं थे। उस वक्त पूरे चोपड़ा परिवार ने इस शो को बनाने में जितना साथ दिया, उतनी ही मेहनत और लगन से शो में सभी किरदारों ने काम किया, जिसकी वजह से ये शो उस दौर का सबसे हिट और पसंदीदा धारावाहिक बन गया। महाभारत में काफी अच्छी खासी स्टार कास्ट के बाद भी युद्ध के सीन को फिल्माने के लिए अक्सर सैनिकों के किरदार के लिए भारी तादात में लोगों की जरूरत होती थी, पर क्या आप जानते हैं कि इन सैनिकों के किरदार को असली जनता यानि आम लोगों ने निभाया था। इस बात का खुलासा खुद रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में किया था कि- उस वक्त कुछ ही दिनों में शो इतना पॉपुलर और हिट हो गया था कि लोग इसमे फ्री में काम करने के लिए भी तैयार थे।

इसी के साथ रेनू चोपड़ा ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि- युद्ध सीन को फिल्माने के लिए पूरी यूनिट राजस्थान गई थी। युद्ध सीन फिल्माने थे और हमें सैनिकों की जरूरत थी. तब जो पहली लाइन में सैनिक होते थे, सिर्फ उन्हीं लोगों को हायर किया जाता था. बाकी जो लोग शूटिंग देखने आते थे वो फ्री में सैनिक बनने के लिए तैयार हो जाते थे। तब सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक शूटिंग चलती थी, पर कभी भी वहां के स्थानीय लोगों को इससे दिक्कत नहीं हुई थी।
Source: IOCL





















