फिल्म भंगड़ा पा ले का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो
विक्की कौशल के छोटे भाई एक्टर सनी कौशल की फिल्म भंगड़ा पा ले का ट्रेलर रिलीज हो गया है। भंगड़ा पा ले का ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग है, जिसमें इमोशन्स, कॉमेडी, रोमांस सब देखने को मिल रहा है। फिल्म 1 नबंर को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म भंगड़ा पा ले में सनी कौशन और रुखसार ढिल्लों शानदार अभिनय करते दिख रहे हैं। ट्रेलर में भंगड़ा पा ले का ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग है, जिसमें इमोशन्स, कॉमेडी, रोमांस सब देखने को मिल रहा है, वही फिल्म की कहानी भी काफी दमदार नजर आ रही है। ट्रेलर में दिखाया गया कि किस तरह दो टीमों के बीच भंगड़े का कॉम्पिटिशन होता है। बता दें कि सनी कौशल इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में भी नजर आ चुके हैं।
सनी कौशल की फिल्म भंगड़ा पा ले का थीम ट्रेडिशनल डांस भंगड़ा पर बेस्ड है, जिसमें दो टीमें भंगड़ा को को लेकर एक-दूसरे से कॉम्पिटिशन करती दिखेंगी। फिल्म के ट्रेलर में जो सबसे अट्रेक्टिव है, वो है फिल्म का गाना। ट्रेलर में फिल्म के एक गाने की झलक भी दिखाई गई है। ये गाना है भांगड़ा पाले आजा आजा, जी हां फिल्म में सनी कौशल दबंग स्टार सलमान खान और शाहरुख खान के आइकॉनिक सॉन्ग भंगड़ा पाले आजा आजा को रीक्रिएट करते दिख रहे हैं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















