जानवरों से नहीं फैलता Coronavirus- अपने पालतू जानवरों को लावारिस ना छोड़ें, बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने की लोगों से अपील
पूरा देश कोरोनावायस की वजह से दहशत में है। ऐसे में लोगो को अपने पालतू जावरों से भी इस महामारी के फैलना का डर सता रहा है

काफी समय से कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ लोगों के बीच दहशत का महौल बनाया हुआ है। इसी वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने पूरे देश में 3 हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के सभी सितारे भी अपने-अपने घरों में बंद हैं। लेकिन इस महामारी के डर के बीच आम जनता को अपने पालतू जानवरों से भी डर लगने लगा है। जिसका कारण है सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाह जहां ये बात फैल रही है कि उनके पालतू जानवरों से भी इस वायरस का खतरा है। इसी वजह से बहुत से लोग अपने पालतू जानवरो को लावारिस छोड़ रहे हैं।
अब पालतू जानवरों के साथ इस तरह के बर्ताव पर बॉलीवुड के कई स्टार्स का रिएक्शन सामने आया है। आलिया भट्ट और कृति जैसे बॉलीवुड के सितारों ने इस बारे में कहना है कि- पेट्स के जरिए कोरोनावायरस नहीं फैलता।कृति के अलावा आलिया भट्ट का भी यही कहना है। साथ ही इन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि वो अपने पालतू जानवरों को अकेला ना छोड़ें। उनके साथ प्यार से पेश आए।
View this post on InstagramStay home & ... take selfies cause a little vanity never hurt nobody.. #stayhomestaysafe
इसी के चलते कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पेट डॉग की एक तस्वीर शेयर करके कैप्शन दिया है कि-'पेट्स से कोरोना वायरस नहीं फैलता है, इसलिए सुकून से रहें और अपने पेट्स के साथ प्यार से और अच्छा टाइम बिताएं।
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















