Tik Tok पर इस लड़के की वीडियो देख बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार भी कर रहे हैं तारीफ-आप भी देखें ये धमाकेदार वीडियो
टिक टॉक पर बहुत से लोगों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिला है। अब ऐसे में एक लड़के की डांस करते हुए वीडियो पूरे बॉलीवुड में हंगामा मचा रही है

किसी का हुनर छुपाए नहीं छुपता। आज लोगों के पास अपना टेलेंट दिखाने के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। ऐसा ही एक माध्यम है सोशल मीडिया। जिन लोगों को हुनर दिखाने के लिए बड़ा मौका नहीं मिलता वो लोग अक्सर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। फिर उनका हुनर पूरी दुनिया के साथ-साथ बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों तक पहुंच जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी तारीफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री कर रही है।
Watch till end. Last video made me compile his videos. Please make him famous @iHrithik @PDdancing pic.twitter.com/MJvBqUFLX5
— Shash (@pokershash) January 12, 2020
वीडियो में एक लड़के का धमाकेदार डांस दिखाई दे रहा है। इस लड़के के डांस के कायल खुद बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डांसर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) हो चुके हैं। पूरा देश जानता है कि ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे बेस्ट डांसर हैं। लेकिन अब इस टिक टॉक (Tik Tok) स्टार का डांस देखकर खुद ऋतिक रोशन भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। इस वीडियो में ये टिक टॉक स्टार मशहूर डांसर माइकल जैक्सन (Michael Jackson) के स्टाइल में डांस करता दिखाई दे रहा है। हर तरफ इस लड़के की खूब तारीफ हो रही है। ऋतिक ने इस लड़के की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि- इससे स्मूथ एयरवल्कर मैंने कभी नहीं देखा है। ये है कौन?
wow ... https://t.co/0g7nzv4M7x
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 12, 2020
आपको बता दें कि इस टिकटॉक स्टार का नाम युवराज सिंह (Yuvraj Singh) है। जिसका टिक टॉक अकाउंट @babajackson2020 नाम से चल रहा है। अब तक युवराज के अकाउंट पर बहुत से वीडियोज हैं और फैंस इन वीडियोज को काफी पसंद भी कर रहे हैं। अब तक युवराज के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।
dekha kya @remodsouza https://t.co/sbVqLArf9e
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) January 12, 2020
बता दें कि ऋतिक रोशन के साथ-साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan),रेमा डीसूजा (Remo D'Souza) जैसै कई स्टार्स ने युवराज की तारीफ की है।
यह भी पढ़ेंः
Hardik Pandya और Natasa की लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया तूफानटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















